Mahendragarh News : रोडवेज बसें भी सडक़ मार्ग के बीचोंबीच उतारती है सवारियां

0
112
Mahendragarh News : रोडवेज बसें भी सडक़ मार्ग के बीचोंबीच उतारती है सवारियां
सतनाली के बस स्टैंड रोड पर वाहनों के कारण लगा जाम।
  • ग्राम सभा में चर्चा के बाद भी ठंडे बस्ते में बाईपास का प्रस्ताव, रोजाना जाम से हो रही वाहन वाहन चालकों व लोगों को परेशानी

(Mahendragarh News) सतनाली। कस्बा स्थित लोहारू चौक से भारी व ओवरलोड वाहनों के आवागमन पर अंकुश न लग पाने तथा मुख्य बाजारों में सडक़ किनारें रेहड़ी चालकों व दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण के कारण प्रतिदिन लगने वाला जाम कस्बे के लोगों के लिए आफत बनता जा रहा है।

भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति

इस बारें में पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण ग्रामीण जहां आक्रोशित है वहीं पुलिस व प्रशासन को भी कोस रहे है। सुबह 10 से 4 बजे के बीच किसी भी समय यहां भारी वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति देखी जा सकती है। कई बार तो मजबूरी में वाहन चालकों को तीन किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय कर दादरी फाटक की ओर से सतनाली में प्रवेश करना पड़ता है।

उल्लेखनीय है कि सतनाली कस्बे में कोई बाईपास न होने के कारण भारी वाहन भी यहां से गुजरते हैं जिससे उनको मुडऩे में भारी दिक्कत आती हैं। सडक़ किनारें खड़े किए जाने वाले वाहनों व रेहड़ी चालकों के अतिक्रमण के कारण भारी वाहन काफी देर तक खड़े रहते हैं जिसके कारण स्थिति ओर अधिक गंभीर हो जाती है एवं दूर-दूर तक जाम लग जाते है। वहीं रोडवेज बसे भी चौक के बीचोंबीच सवारियां उतारती है जिससे स्थिति विकट हो जाती है।

जाम के कारण घंटो-घंटो तक यातायात व्यवस्था दुरूस्त नहीं हो पाती। प्रशासन व पुलिस की लचर कार्यप्रणाली को देखते हुए ऐसा लगता है कि एक छोटे से कस्बे की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कर पाने में या तो उनकी कोई रुचि नहीं है या फिर वे जान-बूझ कर इसमें अनजान बनना चाह रहे है। लोगों ने कस्बे की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की है।

यह हो सकता है समाधान:-

कस्बे के दीवान सिंह शेखावत, एडवोकेट पवन शेखावत, सुंदर गोठवाल, सुनील तंवर आदि ने बताया कि सतनाली के लोहारू चौक व मुख्य चौक पर हर समय जाम की स्थिति के कारण लोग व यात्री परेशान है। ऐसे में यदि कस्बे के बारड़ा मोड के नजदीक बनी नहर के पास से होते हुए सरकारी रास्ता है जो गौशाला के पास से होते हुए महेंद्रगढ़ रोड पर मिलता है।\

यदि प्रशासन द्वारा इस रास्ते को पक्का करवा दिया जाए तो यह बाईपास बन सकता है। इससे महेंद्रगढ़, नारनौल व रेवाड़ी जाने वाले वाहनों को सतनाली कस्बे में प्रवेश नहीं करना पड़ेगा तथा जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

बताया जाता है कि इस बारे ग्राम सभा की बैठक में भी विचार विमर्श हो चुका है तथा प्रस्ताव पास किया गया था जो ठंडे बस्ते में पड़ गया। क्षेत्रवासियों ने सरकार व प्रशासन से जाम के कारण दिन प्रतिदिन गंभीर होती जा रही स्थिति के समाधान के लिए बाईपास निर्माण करवाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सतनाली में पारा जमाव बिंदु पर, कड़ाके की ठंड, शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित