• डीसी मोनिका गुप्ता ने अधिकारियों को दिए निर्देश
  • प्रॉपर्टी आईडी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जाए

(Mahendragarh News) नारनौल। हरियाणा सरकार के प्रधान सचिव वी उमाशंकर (आईएएस) ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रॉपर्टी आईडी व राजस्व विभाग से जुड़े मुद्दों पर समीक्षा बैठक की। उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से इस संबंध में रिपोर्ट पेश की।  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद डीसी ने जिला के अधिकारियों की बैठक ली तथा प्रॉपर्टी आईडी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। भूमि और संपत्ति का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार करना है।

इसमें भूमि के मालिकों की जानकारी, भूमि के विवरण, और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य भूमि संबंधी विवादों को कम करना है। भूमि के उपयोग को व्यवस्थित करना। भूमि के मूल्यांकन को सटीक बनाना शामिल है।

इस मौके पर उन्होंने जमाबंदी, मुटेशन, ततीमा, मिसमैच व अन्य कार्यों की भी समीक्षा की।

इस दौरान महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, नारनौल के एसडीएम डा. जितेंद्र सिंह, कनीना के एसडीएम अमित कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार तथा डीडीपीओ हरि प्रकाश बंसल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : ब्रह्मा कॉलोनी स्थित वात्सल्य वाटिका में मासिक यज्ञ आयोजित