श्री आदर्श रामलीला कमेटी ने गणेश पूजन कर कि रामलीला मंचन की रिहर्शल शुरुआत

0
416
Rehearsal start of staging Ramlila by worshiping Ganesh
Rehearsal start of staging Ramlila by worshiping Ganesh
नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
बीती शनिवार देर शाम श्री आदर्श रामलीला के भव्य रंगमंच पर गणेश पूजन कर रामलीला की रिहर्शल की शुरआत की गई। इस मौके पर पंडित जी ने मंत्रोच्चारण कर गणेश पूजन किया व उसके पश्चात रामलीला की रिहर्शल की शुरुआत की गई।

नारद मोह की लीला की रिहर्शल 

रिहर्शल के पहले दिन नारद मोह की लीला की रिहर्शल की गई। इस अवसर पर रामलीला के प्रधान सुरेंद्र गुप्ता, जोगेन्दर सेठ, लक्समीनारायण सैनी, गगन सैनी, प्रकाश सैनी, भगवान सैनी, करम खन्ना, विजय, राहुल, शुभम तिवारी, नवीन कुमार, केशव अग्रवाल, साहिल,सुरेश गोस्वामी सहित अन्य सभी सदस्य व कलाकार उपस्तिथ थे।