(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। छठे ऑल इंडिया आरपीएस ओलंपियाड के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 6 अगस्त से शुरू हो गए हैं। इस ओलंपियाड में देश-प्रदेश के कक्षा प्रथम से 10वीं तक के बच्चे अपना पंजीकरण करवा अपने नजदीक के आरपीएस ग्रुप के स्कूल को परीक्षा केन्द्र के रूप में चुन सकते हैं। ओलंपियाड के विजेता छात्र-छात्राओं को आरपीएस ग्रुप की ओर से आकर्षक ईनाम प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
ऑल इंडिया आरपीएस ओलंपियाड का यह 6वां ओलंपियाड आरपीएस ग्रुप ऑफ स्कूलस की ओर से राष्ट्रीय स्तर की ओलंपियाड परीक्षा बीते 5 वर्षों में लगातार सफलता पूर्वक ऑल इंडिया आरपीएस ओलंपियाड के नाम से आयोजित की जा रही है। इस बार 6वें ऑल इंडिया आरपीएस ओलंपियाड का आयोजन किया जा रहा है। दो फेज में होने वाली इस ओलंपियाड परीक्षा का प्रथम चरण 9 व 10 नवंबर को ऑनलाइन मॉड में होगा जिसमें 9 नवंबर को कक्षा प्रथम से 8वीं तथा 10 नवंबर को कक्षा 9 से 10वीं के पंजीकृत विद्यार्थी भाग लेंगे।
दूसरा फेज 14 दिसंबर को ऑफलाइन ही होगा, जिसमें सभी पंजीकृत विद्यार्थी चयनित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दे सकेंगे। प्रथम फेज में सफल होने वाले परीक्षार्थी ही दूसरे फेज में भाग ले सकेंगे। फेज-2 के चयनित विद्यार्थियों को आरपीएस ग्रुप द्वारा आयोजित किए जाने वाले समारोह में निर्धारित पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव व सीईओ इंजी. मनीष राव ने कहा कि आज अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर वास्तव में जागरूक हो चुके हैं। वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार दिलवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
अभिभावक आरपीएस ग्रुप पर जो विश्वास जता रहे हैं, उसी के अनुरूप बच्चों को उचित मंच प्रदान किया जाता है। आरपीएस ग्रुप बच्चों को उचित मंच प्रदान कर उन्हें उनके लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक बच्चे आरपीएस ओलंपियाड में अपना पंजीकरण करवाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दें।
चयनित विद्यार्थियों को ये मिलेंगे इनाम
प्राचार्य डॉ. किशोर तिवारी ने बताया कि ऑल इंडिया आरपीएस ओलंपियाड के दूसरे फेज में चयनित विद्यार्थियों को कैटेगरी वाइज निर्धारित इनाम प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आरपीएस ओलंपियाड न केवल जिले व प्रदेश बल्कि देश-विदेश के बच्चे भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है जो इस क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में बहुत आगे ले जाने वाली है।