(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के यूजीसी-मालवीय मिशन शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (एमएमटीटीसी) द्वारा कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) पर केंद्रित ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स का समापन हो गया। विश्वविद्यालय और महाविद्यालय शिक्षकों के लिए आयोजित इस कोर्स का पाठ्यक्रम शिक्षकों को उच्च शिक्षा की बदलती आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक ज्ञान और व्यावहारिक कौशल से सशक्त बनाने के उद्देश्य से व्यवस्थित रूप से तैयार किया गया था। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के कुलपति के नेतृत्व में किया गया।
आयोजन के समन्वयक प्रो. फूल सिंह ने बताया कि इस रिफ्रेशर कोर्स में कृत्रिम तंत्रिका नेटवर्क, समर्थन वेक्टर मशीनें आदि मूलभूत विषयों से लेकर समवर्ती तंत्रिका नेटवर्क (सीएनएन), लॉन्ग शॉर्ट-टर्म मेमोरी (एलएसटीएम), और प्राकृतिक भाषा प्रसंस्करण (एनएलपी) जैसे विषयों पर केंद्रित कुल 48 सत्रों का आयोजन किया गया। पाठ्यक्रम में संसाधन प्रबंधन, प्रशासन, वित्तीय सहायता में एआई अनुप्रयोगों और उच्च शिक्षा में इसके परिवर्तनीय प्रभाव जैसे क्षेत्रों को भी शामिल किया गया।
हकेवि में एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार व उपनिदेशक प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस पाठ्यक्रम में देशभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के 150 से अधिक शिक्षकों एवं शोधार्थियों ने प्रतिभागिता की। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
यह भी पढ़ें: Refurbished Laptop पर बड़ी छूट
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने ली दिशा की बैठक