(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  महिला एवं बाल विकास कार्यालय में सीडीपीओ श्रीमती कमला सोनी के दिशा निर्देसानुसार में पोषण जागृति माह के अंतर्गत सभी सर्कल से रंगोली प्रतियोगिता में आगनवाड़ी वर्कर्स के बीच ब्लॉक स्तर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में आगनवाड़ी वर्कर्स ने पोषण के पांच सूत्र, पौष्टिक आहार व एक पेड़ मां के नाम अभियान के संबंध में बहुत आकर्षक रंगोली बनाई गई। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली आगनवाड़ी वर्कर्स को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर अनीता यादव, नीतू यादव, राजबाला, सुमन, सीमा, चंचल, सुनिता, शिवानी, किरण व दर्शना, सहायक संदीप व लिपिक पूनम के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में महिला सशक्तिकरण पर विशेष व्याख्यान का आयोजन