(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम स्कूल /बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज भाई बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें नयाबास मौहल्ले में स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों ने सुंदर-सुंदर राखियां बनाकर विद्यालय की अध्यापिकाओं एवं एक दूसरे बच्चों की कलाई पर बांधी और तिलक लगाकर उनका मीठा मुंह करवाया।विद्यालय के चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने अपने संबोधन में बताया कि यह त्यौहार भाई बहन के प्यार के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उनकी लंबी उम्र की कामना भगवान से करती है । भाई भी अपनी बहन को रक्षा का वचन देते हैं और अपनी सामर्थ्य के अनुसार इस दिन बहन को उपहार भी देते हैं।

इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, ओम साईंराम स्कूल प्राचार्या चित्रा शर्मा, किड्स गार्डन प्ले स्कूल प्राचार्या सविता यादव, मैडम ज्योति शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, पूनम गोस्वामी, नवीना शर्मा, रीटा दाधीच सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी मौजूद रहे।