- वोट व समर्थन के लिए नहीं बल्कि आपकी बेटी न्याय युद्ध में आपका साथ मांगने आई है: शीला शेखावत गोगामेड़ी
(Mahendragarh News) सतनाली। महेंद्रगढ़ से राजपा प्रत्याशी राकेश सिंह तंवर के पक्ष में सतनाली क्षेत्र के राजपूत बाहुल्य गांवों में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष शीला शेखावत गोगामेड़ी ने कहा कि वह सतनाली क्षेत्र में वोट व समर्थन के लिए नहीं बल्कि यहां की बेटी होने के कारण अपना हक व न्याय की लड़ाई में उनका साथ मांगने आई है।
राजपूत समाज ने सदैव सभी वर्गो के हर सुख दुख में भागीदारी करते हुए सर्व समाज के हितों की लड़ाई लड़ी
समाज को अब एकजुट होकर न्याय की लड़ाई में उनका साथ देते हुए राकेश तंवर के पक्ष में मतदान करें ताकि सर्व समाज की आवाज उठाई जा सके। शीला शेखावत ने कहा कि राजपूत समाज ने सदैव सभी वर्गो के हर सुख दुख में भागीदारी करते हुए सर्व समाज के हितों की लड़ाई लड़ी है परंतु राजपूत समाज अब भी राजनीतिक तौर पर पिछड़ा हुआ है। अब बदलाव का समय आ गया है कि जिस सर्व समाज का हमने सदैव साथ दिया उसी समाज को साथ लेकर खुद को राजनीतिक तौर पर आगे बढ़ाएं, इसके लिए राकेश तंवर के हाथ मजबूत करने होंगे।
उन्होंने विश्वास दिलवाया कि यदि यहां की जनता ने राकेश तंवर को मौका दिया तो वे अपने भाई राकेश तंवर के माध्यम से सर्व समाज को साथ लेकर क्षेत्र के हितों की आवाज को बुलंद करवाने का काम करेंगी। इस दौरान राजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा ने कहा कि अब जागरूक व संगठित होने का समय आ गया है, समाज के लोग सर्व समाज के सहयोग से 36 बिरादरी को साथ लेकर राकेश तंवर को वोट व समर्थन करें ताकि युवाओं को आगे बढऩे का मौका मिल सके। उन्होंने समाज से अपने व पराए की पहचान की अपील की।
वहीं करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा कि अब युवा जाग चुका है तथा उसे समाज के अतीत से सबक लेकर आगे बढक़र सामाजिक हितों की आवाज बुलंद करनी चाहिए। राकेश तंवर ने यह प्रयास किया है तो इसे सर्व समाज के सहयोग से सिरें चढ़ाने के लिए अब दिन रात एक करते हुए उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाएं। सभा को राजपूत समाज के अनेक गणमान्य लोगों ने संबोधित किया तथा राकेश तंवर ने अपने संबोधन में कहा कि यदि यहां की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे युवाओं को रोजगार, क्षेत्र की सामाजिक समस्याओं के निराकरण सहित उनके हितों की आवाज बुलंद करने का काम करेंगे।
ये भी पढ़ें : Jind News : सर्वपितृ अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान