(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की दूसरी कक्षा का छात्र पुष्कलराज करवल पुत्र सोनम एवं गौरव वर्मा महेंद्रगढ़ निवासी ने कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने कहा कि महेंद्रगढ़ स्थित यादव धर्मशाला में आयोजित द्विदिवसीय जिलास्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप के अंडर 8 आयुवर्ग में पुष्कलराज करवल ने अपनी अदम्य प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में भिवानी, रेवाड़ी, गुडगांव, हांसी, कलानौर, हिसार सहित अन्य जिलों से लगभग 500 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। अवगत हो कि इससे पूर्व जिलास्तरीय कराटे, जुजित्सु एवं वुशु प्रतियोगिताओं में भी पुष्कलराज ने उत्कृष्ट खेल कौशल का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। इस अवसर पर सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा एवं स्पोर्ट्स टीचर बिक्रम बारीक ने पुष्कलराज को विद्यालय की प्रार्थना सभा में मैडल पहनाकर सम्मानित किया एवं उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था ।

यह भी पढ़ें: Mahedragarh News :विद्यार्थी जीवन भविष्य निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण अवस्था डॉ. पवित्रा राव