(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ क्षेत्र पिछले कई सालों से विकास में पिछड़ता जा रहा है। क्षेत्र के पिछड़ेपन के लिए यहां से चुनकर गए जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। ये विचार पशुपालन विभाग के पूर्व उपनिदेशक डॉक्टर भूप सिंह यादव ने गौशाला रोड़ पर देव शरबती सदन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहे। कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। डॉक्टर भूप सिंह यादव ने कहा कि इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोगों को जूझना पड़ता है। पानी, सड़क, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी लोगों को समय पर नहीं मिलतीं। आईएमटी के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है, जबकि प्रदेश सरकार और उनके नेताओं द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। चुनावी मौसम आते ही अधिकारियों की बैठकें और उनके दौरे कराकर लोगों को गुमराह किया गया, जबकि आज तक एक इंच जमीन भी सरकार द्वारा अधिग्रहण नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए उनके घर के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे। इस बार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतर रहा हूं, और उन्हें पूरा विश्वास है कि लोगों का प्यार और समर्थन उन्हें प्राप्त होगा। क्योंकि उन्होंने क्षेत्र के हर गांव में जाकर लोगों से मुलाकात की है।

लोग एक अच्छे विकल्प की तलाश में हैं, क्योंकि आज से पहले जो नेता थे, उन्होंने लोगों की भावनाओं के साथ खेलने के अलावा कोई काम नहीं किया है। सरकार नहरी पानी पर भी क्षेत्र के साथ भेदभाव कर रही है। बरसात के मौसम में मिलने वाला अतिरिक्त पानी सरकार की मजबूरी है। यदि सरकार वास्तम में हमें पानी का हक देना चाहती है तो वो समान बटवारा करे। शहीदों की दुहाई देने वाली भाजपा सरकार दक्षिणी हरियाणा के शहीदों का भी अपमान कर रही है। अंबाला में शहीदी स्मारक बना दिया। नसीबपुर में प्रस्तावित स्मारक की अभी तक फाईल भी तैयार नहीं हुई है। दो साल पहले महेंद्रगढ़ में प्रस्तावित रेजांगला पार्क की आज तक कार्रवाही तक शुरू नहीं हुई है। कार्यक्रम के अंत में सरला यादव ने सभी कार्यकर्ताओं का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।

इस मौके पर डॉक्टर मेजर सूरत सिंह, प्रो. समर सिंह, डॉक्टर रामावतार, डीआर, सुदर्शन, सुभाष लावण, रोहतास लावण, सुभाष माजरा, राज सिंह खेड़ा, होशियार सुरजनवास, रघुवीर खायरा, कैप्टन कर्मवीर बारड़ा, ईश्वर बारड़ा, रामशरण बलाना, लालचंद ढाढोत, मुकेश बेरी, ईश्वर सिंह यादव गौशाला प्रधान, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र सिंह श्योराण, करतार नंबरदार, लालाराम सिसोठ, धर्मवीर भगडाना, महेश मेघनवास, मास्टर हनुमान चितलांग, रामनिवास मास्टर नानकवास, पृथ्वी कोथल, राजेश कोथल, शेर सिंह नंगल सिरोही, हरि सिंह दुलोठ, राकेश व मुकेश पालड़ी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़ें : Kaithal News :भारतीय इतिहास संकलन समिति, जि़ला इकाई कैथल की बैठक आयोजित