Mahendragarh News : जिला मुख्यालय की मांग को लेकर सतनाली क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान

0
152
Public relations campaign launched in Satnali area to demand district headquarters
जवाहरनगर में जनसंपर्क अभियान चलाते टीम सदस्य।
(Mahendragarh News) सतनाली। महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करवाने को लेकर चल रहे जनसंपर्क अभियान के तहत कमेटी सदस्यों ने वीरवार को सतनाली क्षेत्र में जनसंपर्क किया। टीम ने वीरवार को सतनाली क्षेत्र के गांव पथरवा, जवाहर नगर, नंगला, ढाणी कुम्हारन, श्यामपुरा, ढाणी जड़वा, सतनाली, सतनाली बांस व ढाणा में ग्रामीणों को जागरूक किया तथा 10 अगस्त को होने वाले बड़े आंदोलन में भाग लेने की अपील की गई। अभियान के दौरान मंच संचालन समाजसेवी रामनिवास पाटोदा ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने भी सरकार से महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित करवाने की मांग की हैं। इसके अलावा ग्रामीणों ने टीम का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत कर आंदोलन में भाग लेने का आश्वासन दिया हैं। ग्रामीणों ने टीम को आश्वासन दिया कि उनकी यह मांग जायज हैं। लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों की कमी के कारण महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित नहीं हो पा रहा हैं। सभी ग्रामीण एकत्रित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में आंदोलन में पहुंचेगे।

जिला मुख्यालय की मांग पूरी नहीं हो तो जाती संघर्ष जारी रहेगा

समाजसेवी बलवान फौजी ने बताया कि जब तक जिला मुख्यालय की मांग पूरी नहीं हो तो जाती संघर्ष जारी रहेगा। महेंद्रगढ़ के लोग आजादी के बाद से अपने हक से वंचित हैं। लगातार क्षेत्र के लोगों की ओर से जिला मुख्यालय की मांग को लेकर करते आ रहे हैं। लेकिन लोगों को सरकार की ओर से केवल झूठा आश्वासन दिया जा रहा हैं। इस बार क्षेत्र की आर-पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं। जब तक उन्हें जिला मुख्यालय नहीं मिल जाता उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 17 जुलाई से महेंद्रगढ़ विधानसभा के गांव पाली के बाबा जयराम दास मंदिर में मत्था टेककर अभियान की शुरूआत कर ग्रामीणों को आंदोलन में भाग लेने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि अगर जिला मुख्यालय की मांग को लघु सचिवालय महेंद्रगढ के बाहर 10 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। जिसमें करीब 15 से 20 हजार लोग शामिल होंगे और यह लोग धरने से तब तक नहीं उठेंगे जब तक महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय स्थापित ने हो जाए। उन्होंने कहा कि यह धरना दिन के साथ-साथ रात्रि को भी जारी रहेगा। धरनारत लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था जिन गांवों में लोगों को निमंत्रण दिया गया वहां से प्रत्येक घर से पांच रोटी, प्याज, छाछ, एकत्रित की जाएंगी। अगर फिर भी सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो पंचकूला में धरना दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी हरियाणा सरकार की होगी।
इस मौके पर समाजसेवी रामनिवास पाटोदा, डॉ. धर्मबीर पायगा, हवलदार राकेश  बेरी, जगदेव फौजी, प्रमोद फौजी बलायचा, सतबीर फौजी पायगा, दीपक फौजी सुरजनवास, जयप्रकाश धोली, राहुल यादव धोली, इंजिनियर संदीप शास्त्री, संदीप झूक, सत्यवान सरपंच, राजकुमार, आयुष राव सहित टीम के अनेक सदस्य मौजूद रहे।