Mahendragarh News : एडीसी की अध्यक्षता में अमरपुरा जोरासी में खनन के लिए हुई जनसुनवाई

0
77
एडीसी की अध्यक्षता में अमरपुरा जोरासी में खनन के लिए हुई जनसुनवाई
एडीसी की अध्यक्षता में अमरपुरा जोरासी में खनन के लिए हुई जनसुनवाई

(Mahendragarh News) नारनौल। अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. आनंद कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आज अमरपुरा जोरासी के 10.72 हेक्टेयर क्षेत्र में स्टोन माइनर मिनरल के खनन के संबंध में जनसुनवाई हुई।

ग्रामीणों ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में अपने संशय दूर किए

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पर्यावरण स्वीकृति हेतु आयोजित इस जनसुनवाई के मौके पर ग्रामीणों ने इस प्रोजेक्ट के संबंध में अपने संशय दूर किए। एडीसी ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस प्रोजेक्ट के संबंध में संबंधित कंपनी के साथ बैठकर ग्रामीण अपनी सभी शंकाएं दूर करें। इस प्रोजेक्ट की सभी बातों की जानकारी ग्रामीणों को होनी चाहिए। इसी उद्देश्य के लिए यह आयोजन किया गया है।

इस दौरान जिला परिषद प्रमुख डॉ. राकेश कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर केके यादव, जिला खनन अभियंता डॉ. राजेश कुमार व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ अनुज नरवाल के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: Vivo V30 Pro 5G पर 17% डिस्काउंट, जानें सभी ऑफर्स