- एनटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन्स परीक्षा में 8 छात्रों ने किया क्वालीफाई
(Mahendragarh News) सतनाली। एनटीए द्वारा गत दिवस घोषित किए गए जेईई मेन्स परीक्षा परिणाम में कस्बा स्थित पीआरएस इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है साथ ही शानदार परिणाम देकर अपने परिवार, गांव, विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
स्कूली विद्यार्थियों की इस उपलब्धि कर स्कूल स्टाफ व विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य संदीप शर्मा ने बताया कि जेईई मेन्स परीक्षा में विद्यालय के छात्र पुनीत पुत्र सूबे सिंह ने 98, साहिल पुत्र रविंद्र सिंह ने 97.91, निशिता पुत्री राकेश कुमार मित्तल ने 97.32, कपिल पुत्र राजबीर ने 96.38, तनुजा पुत्री प्रदीप सिंह ने 94.26, सूर्यकांत पुत्र सुभाष शर्मा ने 93.37, विनीत पुत्र विजय कुमार शर्मा ने 93.23, ईशिका पुत्री विजेंद्र सिंह ने 92.87 पर्सेंटाइल अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा साबित की है।
छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
स्कूली छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के चेयरमैन अमरनाथ सुरोलिया ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्रों ने अपनी उपलब्धि से विद्यालय के साथ-साथ क्षेत्र को भी गौरवान्वित किया है।
उन्होंने विद्यालय के कोचिंग स्टाफ को भी बधाई दी तथा कहा कि उनके प्रयासों से ही यह संभव हो सका है। प्राचार्य संदीप शर्मा ने कहा कि छात्रों की यह उपलब्धि स्कूल की उत्कृष्टता व छात्रों की क्षमता का प्रमाण है। पीआरएस इंटरनेशनल स्कूल युवा मस्तिष्क को प्रेरित और पोषण करता रहेगा तथा उन्हे नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए सशक्त बनाएगा। इस दौरान समस्त स्कूल स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : नालंदा डालनवास के 12 छात्रों ने किया जेईई मेन्स क्वालीफाई