Mahendragarh News : नागरिकों को स्वास्थ वातावरण उपलब्ध करवाना उनका मुख्य उद्देश्य: एसडीएम

0
58
नागरिकों को स्वास्थ वातावरण उपलब्ध करवाना उनका मुख्य उद्देश्य: एसडीएम
नागरिकों को स्वास्थ वातावरण उपलब्ध करवाना उनका मुख्य उद्देश्य: एसडीएम

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसडीएम अनिल कुमार यादव ने मंगलवार सुबह सब्जी मंडी सहित अनेक स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ शहर को कचरा मुक्त बनाकर नागरिकों को स्वास्थ वातावरण उपलब्ध करवाना उनका मुख्य उद्देश्य है। शहर के सब्जी मंडी, बस स्टैंड इत्यादि स्थानों पर प्रतिदिन सफाई की जाएगी और जाम का कारण बनने वाले दुकानदारों व रेहड़ी चालकों को भी सड़क किनारों पर अतिक्रमण ना करने के निर्देश दिए गए हैं।

एसडीएम अनिल कुमार यादव ने शहर की सफ़ाई व्यवस्थाओं का लिया जायजा

एसडीएम ने स्थानीय हुडा पार्क व अन्य पार्कों में सौंदर्यीकरण के कार्य का भी निरीक्षण किया और टूटी हुई दीवारों की मरम्मत के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने दुकानदारों व आमजन से भी आग्रह किया कि वे कचरे को अधिकृत स्थान पर ही डालें। इधर-उधर कचरा ना फैंकें क्योंकि इससे गंदगी फैलेगी, जिससे नागरिकों को ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge फ्लैट डिजाइन के साथ ये बेहतरीन फीचर्स