Mahendragarh News : जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी

0
55
Protest continues for third day demanding setting up of district headquarters
सरकार का पूतला फूंकते समाजसेवी बलवान फौजी, विभिन्न संगठनों व क्षेत्र के लोग।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़ । महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरने की अध्क्षता 85 वर्षीय मनीराम निवासी झूक व बलबीर शर्मा क्रांतिकारी मांडोला द्वारा की गई। सोमवार को धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों, क्षेत्र के लोगों व विभिन्न संगठनों के लोगों ने प्रदेश सरकार का पूतला फूंक कर अपना रोष जताया। उनका कहना था कि महेंद्रगढ़ सबसे पुराना जिला होने के बाद उन्हें अपने जायज हक के लिए गुंगी बहरी सरकार को जगाना पड़ रहा है जबकि इस मांग को तो सरकार को बिना मांगे ही पूरा कर देना चाहिए था। धरने को संबोधित करते हुए समाजसेवी बलवान फौजी ने कहा कि क्षेत्र की जनता इस बात को भली भांति जान चुकी है कि बिना आंदोलन के जिला मुख्यालय बनना असंभव है ।

इसलिए यहां पर धरने पर उमड़ी भीड़ को देखकर यह स्पष्ट हो गया है कि इसी तरह से लोगों का समर्थन मिलता रहा तो हम अपने हक को लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि सरकार समय रहते इस पर कोई तुरंत संज्ञान नहीं लिया गया तो उन्हें मजबूरन इस आंदोलन की गति को तेज करनी पड़ेगी। जिसकी पूरी जिम्मेवारी सरकार व जिला प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से पांच नए जिले बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा हैं। लेकिन सरकार की योजना में महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय का नाम नहीं है। यहां के लोग लंबे समय से नारनौल को अलग जिला बनाकर महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय बनाने की मांग करते आ रहे हैं। उसके बाद भी उन्हें अपने हक वंचित रखा जा रहा है। मंच का संचालक डा. धर्मबीर पायगा द्वारा किया गया।

रात के समय भी धरना रहा जारी

रविवार रात्रि को वर्षा के दौरान धरने पर बैठे लोगों का मनोबल कम नहीं हुआ। जिला मुख्यालय की मांग को लेकर करीब 150-200 लोग रात के समय भी धरने पर पहुंच रहे है। वक्ताओं ने कहा कि अगर सरकार महेंद्रगढ़ में जिला मुख्यालय नहीं बनाएंगी तो जल्द जिला मुख्यालय की मांग को लेकर गांवों में जनसपंर्क अभियान चलाया जाएगा तथा मतदान के बहिष्कार को लेकर ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएगा।

सरपंच देगें प्रस्ताव

जिला मुख्यालय की मांग को लेकर क्षेत्र के 150 गांवों के सरपंचों द्वारा लिखित प्रस्ताव आगामी 15 अगस्त से पहले दिए जाएगें। लिखित प्रस्ताव के माध्यम से सरपंचों का कहना है कि जिला मुख्यालय हमारा हक है हम उसे लेकर रहेंगे। सोमवार को ग्राम पंचायत भगड़ाना सरपंच माया देवी व उनके प्रतिनिधी सहित भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उनका कहना था कि वह पूरे तन मन से जिला मुख्यालय की मांग को लेकर अपना पूरजोर समर्थन है। वहीं मंगलवार को 65 गांवों की ग्राम पंचायतें पहुंचकर जिला मुख्यालय की मांग लेकर अपना प्रस्ताव सौपेंगे।

इन्होंने दिया समर्थन

इस अवसर पर भारतीय विकास परिषद् की कार्यकारिणी, नपा प्रधान रमेश सैनी व पार्षद, ब्राम्हण सभा के प्रधान दिनेश वैद्य, पंजाबी सभा के प्रधान सुरेश कुमार, समाजसेवी नवीन राव, सरजीत पंच, सुरेश वर्मा महेंद्रगढ़, प्रवीण जांगिड़ कोथल खुर्द, रामशरण चौपड़ा ब्लाक समिति, पूर्व सरपंच सतबीर भगड़ापना पूरी के साथ, महेंद्र प्रधान नहर विभाग, प्रांतीय संगठन रोड़वेज से बाबूलाल, बीरसिंह मेघनवास, बार एसोसिएशन के प्रधान व पूर्व प्रधान सहित समस्त सदस्य, कृष्णा मार्केट, टैंट यूनियन, सैन सभा, चौकीदार यूनियन, रविंद्र गागड़वास जजपा हल्का अध्यक्ष, आप पार्टी डा. मनीष, विनोद पाली, देशराज सरपंच पाली, धर्मपाल पूर्व सरपंच मालड़ा, सुरेश राठीवास, सरपंच प्रतिनिधी अजेंद्र, ब्रहमदत्त संतोष अस्पताल, राधेश्याम मालड़ा पूर्व सरपंच, विजय पाल सरपंच पालड़ी पनिहारा, अभिवेश अध्यक्ष, दिनेश कुमार सरपंच प्रतिनिधी भगडाना, आर्य समाज महेंद्रगढ़, रामकिशन, रतिराम व रामफल खेड़ा, लालचंद बवानियां सहित विभिन्न संगठनों एवं यूनियनों के पदाधिकारियों ने अपना समर्थन दिया।