(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। शहर में विकास कार्य नहीं होने पर अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ नपा परिसर में चल रहे धरना-प्रदर्शन एवं भूख हड़ताल के समर्थन में सभी ट्रेड यूनियन एवं समाजसेवियों द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार 4 अगस्त रविवार को महेंद्रगढ़ बंद का आह्वान किया गया है जिसके तहत सभी व्यापारी अपने-अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करके प्रात:10 बजे नपा परिसर में चल रहे धरना स्थल पर पहुंच कर अपने-अपने विचार रखेंगे और आगे की रणनीति बनाएंगे ।
धरने के छठे दिन शनिवार को भी यह धरना प्रदर्शन जारी रहा जिसमें अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए चेतन राव की तबीयत अचानक बिगड़ गई । जांच करने के लिए पहुंची डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनका वजन 14 किलो घट गया है जो बहुत ही चिंता का विषय है ।
नपा प्रधान रमेश सैनी ने बताया कि धरने के छठे दिन शनिवार को नपा उप प्रधान मंजू कौशिक एवं वार्ड नंबर 1 की पार्षद सरिता राठी भी एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गई है जबकि पार्षद देवेंद्र सैनी उर्फ सोनू भी दो दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि अभी तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इन भूख हड़ताल पर बैठे हुए लोगों की सुध लेने के लिए नहीं पहुंचा है।
इनेलो नेता सुरेन्द्र कौशिक, आप पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. मनीष यादव, समाजसेवी भूपसिंह यादव, जेजेपी पार्टी से एडवोकेट जिम्मी चौधरी, राधेश्याम गोमला अध्यक्ष सर्व समाज मंच, सुमन देवी समाजसेवी, मोहल्ला बिढ़ाटान, मोहल्ला वाल्मीकि, मौहल्ला खटीकान, रतनलाल सोनी, कपड़ा विक्रेता संघ प्रधान बलदेव नांगलिया, हलवाई यूनियन प्रधान लक्ष्मीनारायण सैनी, स्वर्णकार सभा प्रधान लक्खीराम सोनी, यादव सभा प्रधान अभयसिंह यादव, किरयाणा यूनियन प्रधान कन्हैयालाल पंसारी, अनाज मंडी प्रधान बिजेंद्र यादव, मोबाइल यूनियन से सुरेश राठी, जूता विक्रेता संघ से परमानंद गर्ग, मिस्त्री यूनियन प्रधान छोटू मिस्त्री, लोहा मार्केटसे ओमप्रकाश बचीणी, टिंबर एसोशिएशन से रामस्वरूप जांगड़ा, टेलर यूनियन प्रधान बृजलाल रोहिल्ला, सब्जी मंडी से ईश्वर सैनी, दयानंद सैनी, सतबीर सरपंच, सुस्सा यादव, हकीकत यादव, रेडीमेड संघ से राजेश भारद्वाज, पेट्रोल पंप से विनोद अग्रवाल, शॉपिंग कंपलेक्स से रामचंद्र तायल, दिनेश गोयल, सुरेश चंद, टेंट हाउस यूनियन से धर्मवीर यादव, मैरिज पैलेस यूनियन से भरत खुराना, दवाई विक्रेता संघ से सौभाग्य गुप्ता, बीज विक्रेता संघ प्रधान सुरेश सैनी, ब्राह्मण सभा प्रधान दिनेश वैद्य, जांगड़ा सभा प्रधान राजेश जांगड़ा, बार्बर यूनियन, धोबी यूनियन, विश्वनाथ मिश्रा, विजय सैनी, रमेश मिस्त्री, सुधीर यादव, सुरेश चौधरी आदि ने 4 अगस्त रविवार को संपूर्ण महेंद्रगढ़ बंद रखने के लिए लोगों से अपील की।
अमेरिका में सिर्फ अब दो लिंग पुरुष और महिला को मान्यता पेरिस जलवायु समझौते और…
12वीं कक्षा के दो विषयों की बदली गई तिथि Haryana Board Exam (आज समाज) भिवानी:…
104 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस Former Tohana MLA Karam Singh Dangra Passed…
समय-समय पर जांच कर रहे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर Punjab Farmer Protest Update (आज समाज) पटियाला:…
केंद्र सरकार द्वारा किसानों की मांगों पर वार्ता के लिए बैठक तय करने पर चिकित्सीय…
पीड़िता ने बताया जान का खतरा बोली- मैं जल्द सबूतों के साथ करूंगी प्रेस कांफ्रेंस…