कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में महेंद्रगढ़ में प्रदर्शन

0
247
Protest Against Kanhaiya Lal's Murder
Protest Against Kanhaiya Lal's Murder

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
जिहादी इस्लामिक आतंकवादियों की ओर से गत दिवस उदयपुर राजस्थान में कन्हैया लाल टेलर मास्टर की गला रेतकर निर्मम हत्या के विरोध में महेंद्रगढ़ टेलर्स यूनियन ने प्रदर्शन किया।

हत्यारों को सजा के लिए सौंपा ज्ञापन

स्थानीय कोर्ट में ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग की कि कन्हैया के हत्यारों को फांसी की सजा सुनाई जाए। टेलर्स यूनियन महेंद्रगढ़ के प्रधान बृजलाल रोहिल्ला और उपप्रधान अश्विनी उर्फ आशी सोनी ने बताया कि हमारा यह रोष प्रदर्शन भारत माता की जय और कन्हैया लाल को फांसी दो के नारे लगाते हुए स्थानीय परशुराम चौक से प्रारंभ होकर ब्रह्मदेव चौक, तुलाराम चौक एवं सतनाली चौक होते हुए लघुसचिवालय परिसर में पहुंचा। वहां पहुंचकर अपनी मांगों का ज्ञापन एसडीएम के प्रतिनिधि के रूप में पहुंची बीडीपीओ निशा तंवर को सौंपा गया।

ये लोग रहे मौके पर मौजूद

इस मौके पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, बार एसोसिएशन के प्रधान बंसीलाल यादव,जितेन्द्र तंवर,पार्षद पति चेतन यादव, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, अर्जुनलाल, सुरेश गोस्वामी, सुंदर सैनी, बाबूलाल, जितेंद्र सोनी, मदनलाल, रोहताश वर्मा, रमेश रोहिल्ला, मोहनलाल, साधुराम, बलवंत, रामबिलास सैनी, सुरेश बूचौली, कृष्ण प्रजापत, राजू,रामसिंह सैनी, बाबू, मंजीत, श्यामलाल, मुकेश, सुखराम मनोज कुमार, अनिल कुमार, कृष्ण भगडाणा, धर्मेंद्र नंबरदार, राजपाल, प्रमिला, सुमन, संगीता, शबनम सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

  • TAGS
  • No tags found for this post.