Mahendragarh News : बेहतर शिक्षण के लिये तकनीक का सही प्रयोग आवश्यक: डा. विर्क

0
10
-Proper use of technology is essential for better teaching Dr. Virk
दक्षता निर्माण कार्यक्रम में डॉ. किरणपाल सिंह विर्क के साथ उपस्थित शिक्षक प्रतिभागी।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के दक्षता विकास कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरू नानक खालसा कालेज यमुनानगर में कम्प्यूटर विज्ञान विभाग में सहायक प्रोफेसर तथा विभागाध्यक्ष डॉ. किरणपाल सिंह विर्क मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने कहा कि आज के समय तकनीक का युग है और इसमें हम फेक डाटा, फेक शोध जर्नल से बचना होगा। इसके लिये हमें डिजिटल तकनीक का बेहतर प्रयोग करना होगा। तकनीकी रूप से सशक्त व्यक्ति की बेहतर शोध कर सकता है और अपने व्याख्यान को ज्यादा रचानात्मक और बेहतर बना सकता है।

डॉ. किरणपाल सिंह विर्क ने अपना संबोधन तकनीक और शोध के विभिन्न साफ्टवेयर पर दिया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय हमें बेहतर शिक्षण और शोध के लिये तकनीक तथा साफ्टवेयर का प्रयोग करना होगा। इससे ना केवल हम शिक्षण और शोध को इंटरएक्टिव बना सकते है वरन कम समय में ही हमें बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि हम तकनीक की सहायता से कोलबरेटिव शोध के साथ ही उसको फलेक्सिबल भी बना सकते है। उन्होंने कहा कि तकनीक का शोध में प्रयोग करके हम समाज को और देश को मजबूत बना सकते है तथा समस्या का समाधान डिजिटल टूल्स की सहायता से जल्द ढूंढ़ सकते है।

उन्होंने कहा कि आज के समय तकनीकि टूल्स का प्रयोग, गेमिंग, चिकित्सा, सेना में हो रहा है। डॉ. विर्क ने कहा कि जितना हम तकनीक का क्रिएटिव तरीकें से प्रयोग करेंगे, उतने बेहतर परिणाम आयेंगे। डॉ. विर्क ने कहा कि वर्चुअल वर्ल्ड में यह आवश्यक है कि हम कम से कम समय में लक्षित उपभोक्ता तक रचानात्मक तरीकें से किस तरह से बात पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि ओगुमेंटिड रियल्टी, वर्चुअल रियल्टी, मैटावर्स आने वाले समय की सच्चाई है।

विश्वविद्यालय की शिक्षा पीठ के अधिष्ठाता प्रो. रविंद्र पाल अहलावत ने कहा कि यह तकनीक संबंधित व्याख्यान यकीनन सोशल साइंस के शिक्षकों की शोध में बेहतर सहायता करेगा। विभाग के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जे.पी. भुक्कर ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि दक्षता विकास कार्यक्रम के प्रतिभागियों को तकनीक, टूल्स और शोध के बारे में व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होगा। आयोजन में मुख्य अतिथि का स्वागत कोर्स के निदेशक डॉ. प्रवीण कुमार ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. कुमार पी ने ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित