Mahendragarh News : नारनौल बस स्टैंड पर हुआ प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह की दुकान का शुभारंभ

0
74
नारनौल बस स्टैंड पर हुआ प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह की दुकान का शुभारंभ
नारनौल बस स्टैंड पर हुआ प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह की दुकान का शुभारंभ

(Mahendragarh News) नारनौल।  जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला मिशन निदेशक मनोज कुमार ने आज नारनौल बस स्टैंड पर प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह की दुकान का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला में गरीब महिलाएं समूह से जुड़कर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर रही हैं।

जिला में गरीब महिलाएं समूह से जुड़कर स्वयं का रोजगार कर रही हैं स्थापित : मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार

इसी कड़ी में गांव बवानियां में भी प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह बेहतर कार्य कर रहा है जो मोटे अनाज जैसे बाजरे के लड्डू, नमकीन, मटर, फाफड़े, दलिया, खिचड़ी, बिस्कुट सभी प्रकार के अचार कैंडी, आंवले का मुरब्बा सहित अनेक प्रकार के अचार, मसाले समूह की महिलाएं द्वारा हस्त निर्मित तैयार किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये सभी हस्तनिर्मित सामान आज से बस स्टैंड नारनौल पर प्रगतिशील स्वयं सहायता समूह की दुकान पर उपलब्ध होगा। इससे समूह की महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा तथा बस स्टैंड पर यात्रियों व अन्य लोगों को हस्त निर्मित मोटे अनाज के सभी प्रकार के उत्पाद आसानी से उपलब्ध हो जाएंगे।

इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिखा राणा व उपस्थित एचएसआरएलएम ने गरीब परिवारों से समूह से जुड़ने में अपना संगठन तैयार कर स्वरोजगार स्थापित करने के बारे में बताया।

इस अवसर पर बस स्टैंड इंचार्ज और राजेश एचएसआरएलएम अटेली खंड इंचार्ज मनोज कुमार, भागवती, बनारसी, माया, अरुण, सविता, सुषमा, मंजू, रेनू व ललिता मौजूद थी।

यह भी पढ़ें: Poco M7 Pro : 10000 रुपये में इतना सबकुछ और कही नहीं

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हाथ जोड़कर प्रणाम करना हमारे संस्कार का परिचय देता है: विपिन शर्मा