Mahendragarh News : विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत हुए कार्यक्रम

0
180
Programs held under Hindi fortnight at Vijay International School
विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते स्कूल स्टाफ सदस्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। विजय इंटरनेशनल स्कूल, बलाना में राज्य सरकार के तत्वावधान में हिन्दी पखवाड़े का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर हिन्दी भाषा और उसकी समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें सुलेख प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण रही।

सुलेख प्रतियोगिता में गीतिका और भूमिका का शानदार प्रदर्शन

विद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी लेखन क्षमता और सुलेख कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में गीतिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि भूमिका द्वितीय स्थान पर रहीं। दोनों छात्राओं के सुलेख की न केवल विद्यालय में बल्कि समुदाय में भी सराहना की गई।

अध्यापिका कृष्णा का योगदान सराहनीय

इस कार्यक्रम में अध्यापिका कृष्णा का मार्गदर्शन बेहद महत्वपूर्ण रहा, जिनके अथक प्रयासों के चलते विद्यार्थियों ने अपनी सुलेख कला में निपुणता हासिल की। उनके इस उत्कृष्ट योगदान के लिए विद्यालय के चेयरमैन विजय यादव एवं प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन

चेयरमैन विजय यादव ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि हिन्दी हमारी मातृभाषा है और ऐसे आयोजनों के माध्यम से हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर को सहेज सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने भी छात्रों को हिन्दी भाषा के महत्व को समझने और इसे रोजमर्रा के जीवन में अपनाने पर जोर दिया।

विद्यालय में आयोजित इस हिन्दी पखवाड़े ने न केवल विद्यार्थियों में हिन्दी के प्रति प्रेम और सम्मान को बढ़ावा दिया, बल्कि उनकी रचनात्मकता और लेखन कौशल को भी निखारा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर