Mahendragarh News : हकेवि में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित

0
174
program-organized-under-national-nutrition-month-in-hkv
पोषण जागरूकता रैली को रवाना करते कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पोषण जीवविज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। 30 सितंबर तक आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आमजन की पोषण स्थिति में सुधार करना है। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर कुलपति ने प्रतिभागियों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए पोषक आहार के महत्त्व से अवगत कराते हुए कहा कि मोटे आनाज को हमें अपने दैनिक उपयोग में शामिल करना चाहिए।

कार्यक्रम की शुरुआत में प्रो. नीलम सांगवान ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अनीता कुमारी ने बताया कि ‘अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए संतुलित भोजन खाएं‘ विषय पर जागरूकता रैली के साथ-साथ एक माह के इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विद्याथियों के लिए पोस्टर, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता और तकनीकी प्रस्तुतियाँ भी आयोजित की गईं।

इसके अतिरिक्त आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जांट के स्कूली बच्चों की जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस आयोजन में प्रो. कांति प्रकाश शर्मा, डॉ. विद्युल्लता पी. रेड्डी, डॉ. अश्विनी कुमार और डॉ. अनीता कुमारी द्वारा पोषक खाद्य पदार्थो के महत्त्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। डॉ. अनीता ने बताया कि कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, यूएसए के डॉ. राधा दत्त सिंह, मिजोरम विश्वविद्यालय के डॉ. पारस शर्मा ने भी गैर-संचारी रोगों के प्रबंधन के लिए पोषण के महत्त्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया। इस आयोजन के दौरान संकाय सदस्य डॉ. उमेश कुमार, डॉ. तेजपाल धेवा और डॉ. सविता बुधवार भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजन के समन्वयक डॉ. अनीता कुमारी व डॉ. अश्विनी कुमार ने सभी सहभागियों का सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : कांग्रेस के तो वही हालत हैं जैसे कहावत है कि पल्ले नहीं है दाने कांग्रेस चली भुनाने : मनोहर लाल खट्टर