Mahendragarh News : जल दिवस के उपलक्ष्य में हकेवि में कार्यक्रम आयोजित

0
78
जल दिवस के उपलक्ष्य में हकेवि में कार्यक्रम आयोजित
जल दिवस के उपलक्ष्य में हकेवि में कार्यक्रम आयोजित

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा विश्व जल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जल संरक्षण और सतत प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। आयोजन में विशेषज्ञ व्याख्यान, पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और ’लीक-ए-थॉन’ आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने छात्रावासों में जाकर जल रिसाव के स्रोतों की पहचान और विश्लेषण किया।

डॉ. वी.पी. सिंह ने विशेषज्ञ के रूप में जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए

आयोजन में एनआईटी कुरुक्षेत्र के पूर्व निदेशक डॉ. बलदेव सेतिया, बीआईटीएस पिलानी के वरिष्ठ प्रोफेसर के डॉ. राजीव गुप्ता, संयुक्त राष्ट्र के वैज्ञानिक इंजीनियर मेगिमार्कू और इंजीनियर सैकत दास, यूबीएल, फरीदाबाद के मुख्य अभियंता इंजीनियर विवेक गिल एवं टेक्सास ए एंड एम यूनिवर्सिटी के डॉ. वी.पी. सिंह ने विशेषज्ञ के रूप में जल प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम के समापन पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार एवं सभी विशिष्ट अतिथियों ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों ने जल संरक्षण की शपथ ली और सतत विकास की दिशा में सक्रिय योगदान देने का संकल्प लिया।

यह भी पढ़ें: Apple Foldable iPhone के फीचर्स लीक, देखें संभावित प्राइस

यह भी पढ़ें: Tata Nexon कॉम्पैक्ट सेगमेंट में जबरदस्त ग्राउंड कलियरैंस और सेफ्टी

  • TAGS
  • No tags found for this post.