नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ जिला पुलिस ने चोरी करने के मामले में फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। आरोपित करीब पिछले 19 साल से फरार चल रहा था। गिरफ्तार आरोपित की पहचान जाकिर उर्फ चौटाला वासी हमीद कॉलोनी नूह के रूप में हुई है। स्पेशल स्टाफ कनीना की पुलिस टीम ने उदघोषित अपराधी को नूह क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
उन्नीस साल बाद किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की धाराओं के तहत दर्ज मामले में एक उदघोषित अपराधी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित पर सन् 2003 में चोरी का मामला दर्ज हुआ था, इस मामले में आरोपित जाकिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मुकदमे की कार्यवाही कोर्ट में चली। लेकिन, आरोपित कोर्ट की पेशियों से नदारद रहने लगा। इसके चलते अदालत ने आरोपित को उद्घोषित अपराधी करार दिया और जो काफी सालों से फरार चल रहा था। जिसे स्पेशल स्टाफ कनीना की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले में नौवीं बार फहराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पानीपत में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने और रामचंद्र जांगड़ा ने फराया तिरंगा
ये भी पढ़ें : अमृत काल के पांच प्रण के आह्वान को पूरा करने का संकल्प लें प्रदेशवासी: मनोहर लाल
ये भी पढ़ें : हरियाणा में सुशासन से सेवा के संकल्प को निरंतर मजबूती मिली
ये भी पढ़ें : राहत: रेलवे चलाएगा 205 स्पेशल ट्रेनें, ये है समय और रूट
ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान