हरियाणा

Mahendragarh News : महात्मा गांधी के स्वच्छता के सपने को साकार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : सुभाष चंद्र

(Mahendragarh News) नारनौल। स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने आज सुबह 7 बजे चितवन वाटिका से शहर में विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की। इस मौके पर नारनौल के विधायक ओमप्रकाश यादव तथा नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी भी मौजूद थी। सभी ने झाड़ू उठाकर चितवन वाटिका के सामने सफाई अभियान में हिस्सा लिया।

इस मौके पर कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने कहा कि महात्मा गांधी ने लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने का राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था। उनके “स्वच्छ भारत” के सपने को साकार करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी लगातार कार्य कर रहे हैं।

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने की स्वच्छता अभियान की शुरुआत

नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे करीबी मिशन स्वच्छ भारत अभियान को हम सबको मिलकर आगे बढ़ाना है। हम सबको अपने आसपास साफ सफाई खुद रखनी होगी। इस तरह का अभियान चलाने का मकसद लोगों को जागरूक करना भी है। समाज और सरकार को मिलकर इस अभियान को लगातार जारी रखना है।

इस मौके पर नगर परिषद के चेयरपर्सन कमलेश से सैनी ने कहा कि सफाई का कार्य केवल स्वच्छता कर्मियों का ही नहीं है बल्कि हर नागरिक का है। अगर घर में एक आदमी सफाई करने वाला हो और चार आदमी गंदगी फैलाने वाले हो तो घर की सफाई संभव नहीं है। यही नियम शहर पर लागू होता है उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वह अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं।

हम सब मिलकर स्वच्छता अभियान को जारी रखेंगे : ओम प्रकाश यादव

इसके बाद कार्यकारी वाइस चेयरमैन ने पंचायत भवन में स्वच्छता अभियान के सरकारी व गैर सरकारी सदस्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों व अधिकारियों से साथ बैठक की।

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश में स्वच्छता को बढ़ाना और देश में विकास की गति को आगे बढ़ाना है। देश साफ रहेगा तो बीमारियां कम फैलेंगी और लोग कम बीमार पड़ेंगे। बीमारियों में देश का कम पैसा खर्च होगा तथा देश के विकास की गति और अधिक बढ़ जाएगी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते रहते हैं। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए नियमित रूप से काम करना होगा।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हरियाणावासियों से आह्वान किया है कि स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जोड़कर स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कुरुक्षेत्र में स्वयं सफाई कर इस अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं से संपर्क कर उनको एक-एक धार्मिक स्थल उनको गोद लेने के लिए दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हमें जिला में भी प्रयास करना है। इस जिले में तो वैसे भी भूतपूर्व सैनिक बहुत हैं। इनसे संपर्क करके स्वच्छता का ब्रांड एंबेसडर बनाएं। उन्होंने कहा कि इनको ब्रांड एंबेसडर बनाकर स्वच्छता के लिए कमेटी बनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक आप लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक नहीं करोगे तो यह सिर्फ कागजी कार्यवाही बनकर रह जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता में गंभीरता लानी है तो आपको रुचि दिखानी होगी।

इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हरि प्रकाश बंसल, नगर परिषद ईओ दीपक गोयल, डीआरडीए से गोविंदराम शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के सदस्य डॉ. आरके जांगड़ा, शिवम के अलावा बीडीपीओ व नगर पालिका के सचिव मौजूद थे।

स्वच्छता भाषण से नहीं करने से होगी

स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने कहा कि स्वच्छता भाषण से नहीं करने से होगी। वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र स्वच्छता अभियान बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने स्वयं झाड़ू निकालकर कुरुक्षेत्र से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा था कि स्वच्छता जितनी मेरे लिए जरूरी है उतनी ही सबके लिए जरूरी है। इसके लिए हमें अपने से शुरुआत करके लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं, सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के साथ तालमेल करके सभी जिलों में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए टास्क फोर्स कमेटी बनाई गई है। टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य हर महीने गांवों में जाकर अपनी रिपोर्ट देंगे।

यह भी पढ़ें: Motorola Edge 50 Ultra पर 15% की छूट, जानें कीमत

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : हकेवि में पोषण संक्रमण पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजित

Amandeep Singh

Recent Posts

Neeraj Chopra Wedding: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंधे, फैंस की बधाइयों की बाढ़

Neeraj Chopra Wedding: भारतीय एथलेटिक्स के पोस्टर बॉय और स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने…

26 minutes ago

Sapna Choudhary Dance Video: क्वीन ऑफ एक्सप्रेशंस’ सपना चौधरी ने फिर लूटा दिल, ठुमको ने हिला डाला पूरा इंटरनेट

Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसिंग क्वीन सपना चौधरी का जादू एक बार फिर छा…

46 minutes ago

Haryana Sikh Gurdwara Management Committee Election: हरियाणा पंथक दल के नवनिर्वाचित सदस्य जगदीश सिंह झींडा देंगे इस्तीफा

चुनाव में उम्मीद के मुताबिक जीत नहीं मिलने के कारण झींडा ने लिया फैसला Haryana…

2 hours ago

Haryana News: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को हरियाणा सरकार के कामों की तारीफ करनी चाहिए: विपुल गोयल

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ने पूर्व सीएम को दी सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी…

3 hours ago

Punjab-Haryana High Court News: हरियाणा में शिफ्ट अटेंडेंट भर्ती पर कल हाईकोर्ट सुनाएगा फैसला

एचएसएससी ने 2016 में 2426 शिफ्ट अटेंडेंट की निकाली थी भर्ती Chandigarh News (आज समाज)…

3 hours ago