• इस वर्ष रामलीला मंचन के लिए आधुनिक तकनीक का भी प्रयोग किया जायेगा- सुरेन्द्र बंटी

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। स्थानीय सब्जी मंडी के नजदीक स्थित श्री आदर्श रामलीला कमेटी के रंगमंच पर बुधवार देर शाम रामलीला मंचन के पूर्व अभ्यास के लिए गणेश पूजन किया गया । पंडित हरिशंकर कौशिक ने विधिवत पूर्वक गणेश पूजन करवाया । तत्पश्चात पूर्वाभ्यास किया गया कमेटी के प्रधान एडवोकेट सुरेंद्र बंटी और निर्देशक सुरेश गोस्वामी ने संयुक्त रूप से बताया कि भगवान राम की मानवीय लीलाओं के  मंचन के लिए सभी कलाकारों की विशेष रूप से तैयारी करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि श्री आदर्श रामलीला शहर की सबसे प्राचीनतम रामलीला में से एक है जिसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा भगवान राम की मानवीय लीलाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करतें हैं। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि इस वर्ष नए कलाकारों का अभिनय भी देखने को मिलेगा व इस वर्ष रामलीला मंचन के लिए आधुनिक तकनीक का भी प्रयोग किया जायेगा। इस मौके पर कमेटी महासचिव मनोहर लाल यादव, पूर्व प्रधान प्रोफेसर हरि सिंह यादव, मुख्य सलाहकार लक्ष्मी नारायण सैनी, गोविंद सैनी, सुरेश गोस्वामी, जोगेंद्र सेठ, म्यूजिक निर्देशक हरिशंकर कौशिक, डा. विष्णु शर्मा, राजेंद्र शर्मा, राहुल यादव, रवि यादव, पवन चौहान, केशव अग्रवाल, भगवान दास सैनी, शुभम तिवाड़ी, प्रकाश सैनी, मोई गुर्जर, सतीश सोनी, कमल सैनी, समर सिंह आदि सहित सभी पदाधिकारी व कलाकार मौजूद थे।


 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : बाबा भीखम दास जी का विशाल मेला 24 व 25 अगस्त को