Mahendragarh News : गणेश पूजन से रामलीला परिषद में शुरू हुई लीला के मंचन का पूर्व अभ्यास

0
96
Pre-practice for staging the play started in Ramlila Parishad with Ganesh Puja
नगर की प्राचीनतम रामलीला परिषद गणेश पूजन करते।
  • प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रामलीला के मंचन के लिए सभी कलाकारों को करवाया जाएगा पूर्व अभ्यास

(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। नगर की प्राचीनतम रामलीला परिषद के रंगमंच पर कल दिनांक 18 सितंबर रविवार को विधि विधान के साथ नगर के सभी कलाकारों की मौजूदगी में पंडित राहुल भारद्वाज ने गणेश पूजन करवाया गया। इस मौके पर रामलीला परिषद के निर्देशक प्रमोद तिवारी को विधिपूर्वक रामलीला मंचन करवाने की जिम्मेदारी सौंपी। जिसमें निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक रामलीला के मंचन के लिए सभी कलाकारों का पूर्व अभ्यास करवाया जाएगा । संस्था के वरिष्ठ संरक्षक व हरियाणा कला परिषद के पूर्व निदेशक अनिल कौशिक ने बताया कि इस बार रामलीला मंचन पर नए कलाकारों को भी अपना अभिनय दिखाने का अवसर प्रदान किया जाएगा। सभी कलाकारों को निर्देश दिए गए के सफल रामलीला मंजन के लिए सच्ची निष्ठा व संपूर्ण भावनाओं से सभी कलाकार, कार्यकर्त्ता पदाधिकारी अपना संपूर्ण योगदान दे। संस्था के प्रधान दिनकर बोहरा ने बताया कि इस बार मंचन में आधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जाएगा ।

सुंदर-सुंदर दृश्य को दिखाने के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे । इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ संरक्षक चेतन प्रकाश गौड़ व घीसाराम सैनी ने आए हुए सभी कलाकारों को आशीर्वाद दिया और साथ ही समय-समय पर अपना मार्गदर्शन देने के लिए आश्वासन दिया । इस अवसर पर महानिदेशक गिरीश कनोडिया, निदेशक प्रमोद तिवारी तिवारी, उप प्रधान रामचंद्र जांगडा, उप प्रधान सुनील यादव, मैनेजर सोहन टैनी, कलाकार प्रधान विकास तिवारी, कोषाध्यक्ष अनिल सेठ, सचिव सुभाष तिवारी, शरद कानोड़िया, हरिश कुमार, अभिषेक यादव, महेश, सतीश श्रवण, दिलीप गोस्वामी, अरविंद जांगड़ा, पूर्व प्रधान सुधीर दिवान, अतुल दीवान, प्रवीण दीवान, राजेंद्र पोपली, चन्द्रमोहन, प्रदीप सैन, बिटू सैनी, पुनीत भारद्वाज, प्रथम, अतुल, जितेन्द्र, योगेश, लक्की यादव, राजू सोनी, शेर सिंह, हर्ष पंचोली, अरुण खोरीवाला सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़ें : Utter Pardesh News : रक्षा बंधन पर लिवर दान कर बचाई भाई की जान