Mahendragarh News : प्रयास श्री बालाजी संस्था ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का सन्देश

0
170
Prayas Shri Balaji Sanstha gave the message of environmental protection by planting trees
पौधारोपण करते प्रयास श्री बालाजी संस्था के सदस्य

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। क्षेत्र के गांव बलाना में संस्था प्रमुख मनोज मेघनवास के मार्गदर्शन में संस्था से जुड़े लोगों ने सार्वजनिक व निजी स्थानों पर 55 पौधे लगा पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया गया । मनोज मेघनवास ने बताया कि मेरा गांव हरा गांव, हर घर हरियाली हर घर खुशहाली मुहिम के तहत आज पौधारोपण किया गया है रिमझिम बारिश का मौसम पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त समय है। इस मौसम में पौधे जल्दी से विकसित होते हैं और उनकी देखभाल करना भी आसान होता है। पौधारोपण न केवल पर्यावरण को स्वच्छ रखता है, बल्कि हमारे मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचाता है। रिमझिम बारिश में पौधारोपण करने के कई फायदे हैं। पौधों को पानी की कमी नहीं होती है, मिट्टी उपजाऊ होती है, और पौधों को कम देखभाल की आवश्यकता होती है। साथ ही, बारिश के मौसम में पौधारोपण करने से पौधों को वातावरण के अनुसार ढलने में मदद मिलती है। आइए हम सभी रिमझिम बारिश में पौधारोपण करें और उनकी देखभाल करें। इससे हम न केवल पर्यावरण को स्वच्छ और हरित बना सकते हैं, बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य को भी लाभ पहुंचा सकते हैं। इस अवसर पर दीपेन्द्र, सत्येन्द्र, जसबीर, प्रदीप आदि का विशेष सहयोग रहा।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : सहायक पीठासीन अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण