Mahendragarh News : प्रयास बालाजी संस्था ने लगाये 200 पौधें

0
154
Prayas Balaji Sanstha planted 200 saplings
पौधारोपण करते प्रयास बालाजी संस्था के सदस्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। पर्यावरण संरक्षण हेतु मेरा गांव हरा गांव, हर घर हरियाली हर घर खुशहाली के तहत वन महोत्सव मनाते हुए प्रयास श्री बालाजी संस्था के माध्यम से संस्था प्रमुख मनोज मेघनवास के मार्गदर्शन में गांव सतनाली बास व नांगल हरनाथ में पौधरोपण किया गया । सतनाली बास के सरपंच कर्ण पाल सिंह व द फैमिली वैलफैयर ट्रस्ट संस्था चेयरपर्सन कविता ने बताया कि जीव जन्तुओ और पेड़ पौधों की रक्षा सुरक्षा मानव की नैतिक जिम्मेवारी है । हम अपने निजी स्वार्थ के लिए प्राणियों और पेड़ों की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके घातक परिणाम होंगे । पीपल फार एनिमेशन के प्रधान रमेश कुमार व संदीप कुमार ने बताया कि सभी ग्रामीण एवं पंचायत पौधारोपण कर उनकी रक्षा सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं । इसी कड़ी में गांव नांगल हरनाथ में पौधारोपण कार्यक्रम में पर्यावरण प्रेमी रोहतास सेवानिवृत्त सैकैटरी व विक्रम ने कहा कि जीवन के आरंभ प्रारंभ प्रकृति की वजह से ही संभव हो सका है इस धरा पर सभी जीव प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से प्रकृति व वनस्पति पर निर्भर है और यह प्राकृतिक संतुलन भी बनाए रखते हैं । गत एक दशक से वन क्षेत्र तेजी से घटा है जो सही नहीं है परिणाम स्वरूप तापमान तेजी से बढ़ रहा है । हमें अधिक से अधिक पौधे लगा इनकी रक्षा सुरक्षा करनी चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी को अच्छा वातावरण मिल सके। इस अवसर पर हेमंत, सज्जन सिंह धीरज, जय, रोहित, नवीन, आशीष, मोहित, सत्यवान, सोनु का सहयोग रहा।

 

 

यह भी पढ़ें: Jind News : जहां गंदा पानी भरता था वहां बनाया पंचायत ने शहीद दिनेश खटकड़ के नाम से पार्क

 यह भी पढ़ें: Jind News : पैंशनर्ज ने अनिश्चिकालीन धरने की करी शुरूआत

 यह भी पढ़ें: Jind News : लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए सीएमओ को सौंपा ज्ञापन