(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में 9 सितंबर से 14 सितंबर तक संचालित होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत 13 सितंबर शुक्रवार को पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ. किरण एवं श्री नवीन कुमार द्वारा संपन्न करवाई गई।
इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए देश के भावी युवा मतदाताओं को मतदान के महत्व एवं मतदान के प्रति जागरूक करना है। मतदाता जागरूकता पर आधारित इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और निष्पक्ष, निर्भीक एवं राष्ट्रहित में मतदान को प्रेरित करने का संदेश देने वाले सुंदर चित्र पोस्टर पर उकेरे। महाविद्यालय में आयोजित आज की पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में खुशबू सिवाच बी.ए फर्स्ट ने प्रथम स्थान, रिया अग्रवाल बीकॉम फर्स्ट ने द्वितीय तथा साक्षी बीकॉम फर्स्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर श्रीमती कविता रानी, डॉ. शर्मिला यादव, डॉ. ज्योति शर्मा आदि प्राध्यापक-समूह उपस्थित रहा।