- स्लोगन में निकिता शर्मा ने व पोस्टर में पायल ने पाया प्रथम स्थान
(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजकीय महिला महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में उत्तर शिक्षा विभाग, हरियाणा के आदेश अनुसार 26 अक्टूबर शनिवार को नशे के दुष्प्रभाव विषय पर एक पोस्टर एवं स्लोगन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। स्लोगन में निकिता शर्मा बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम, पूजा सैनी बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीया स्थान एवं पायल बीकॉम तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर में पायल एमएससी प्रथम वर्ष में प्रथम पुरस्कार तनु मित्तल बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, श्योकिला बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पोस्टर एवं स्लोगन प्रतियोगिता के लिए निर्णायक मंडल की भूमिका डॉक्टर हीरा सिंह, डॉक्टर प्रवीण सरोवर एवं डॉक्टर ज्योति शर्मा ने निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में छात्रों को बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए एवं दूसरे छात्रों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर कविता रानी, डॉक्टर मक्खन, देवेंद्र एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थिति रहे।
यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : श्री विष्णु भगवान मंदिर में 2 नवंबर को बनेगा अन्नकूट का प्रसाद