Mahendragarh News : श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में पोस्टर व निबंध लेखन लेखन प्रतियोगिता आयोजित

0
72
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में पोस्टर व निबंध लेखन लेखन प्रतियोगिता आयोजित
श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में पोस्टर व निबंध लेखन लेखन प्रतियोगिता आयोजित

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में निबंध लेखन व पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि स्कूल सीईओ कर्मवीर राव व विशिष्ट अतिथि डा. कविता राव रहे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य रवि प्रकाश द्वारा की गई। इस बारे में जानकारी देते हुए मिडल हेड सुरेंद्र जांवा ने बताया कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ़ में निबंध लेखन व पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता करवाई गई।

कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने लिया भाग

जिसमें कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता में राधा-कृष्ण होली खेलते हुए, धार्मिक होली व होलिका दहन के पोस्ट बनाएं। वहीं अच्छाई हमेशा बुराई पर जीत हासिल करती है, ईको फ्रेंडली होली व पानी बचाओ पर निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई।

लेखन प्रतियोगिता में भावना प्रथम, हर्षिता ने द्वितीय व विनीता ने प्राप्त किया तृतीय स्थान

जिसमें कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी से पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता मे प्राची प्रथम, दीव्या ने दिवतीय व हिमांशू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा सातवीं से वंशीका प्रथम, दीपांशी ने द्वितीय व राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सातवीं से निबंध लेखन प्रतियोगिता में रेखा प्रथम, नैंसी ने दूसरा व तीशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठवीं से पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता से हर्षिता प्रथम, वर्षा ने दूसरा व भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं लेखन प्रतियोगिता में भावना ने प्रथम, हर्षिता ने दूसरा व विनीता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं कक्षा दूसरी से पोस्टर बनाओं प्रतियोगिता में प्रज्ञा प्रथम, पीहू ने दूसरा व नमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी से पोस्टर प्रतियोगिता में इंशिका, अवनी प्रथम, आराध्या, माही ने दूसरा व नव्या, दिव्या, तन्वी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता में इशीका, मोक्ष, दिव्या प्रथम, अवनी, आराध्या, दिव्या ने दूसरा व खुशी व मोक्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कक्षा चौथी पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में नैतिक प्रथम, प्रणव ने दूसरा व कीर्ति व वंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं निबंध लेखन प्रतियोगिता मे कीर्ति ने प्रथम, प्रतीक दूसरा व यमन व माही ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांचवीं से पोस्टर प्रतियोगिता में पलक प्रथम, वर्षा ने दूसरा व लव्नया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर स्कूल के सीईओ कर्मवीर राव ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि लेखनी की सुंदरता एक विद्यार्थी को दुनिया के करोड़ों विद्यार्थियों से अलग कर देती है। लेखन एक कला ही नहीं बल्कि वह अद्भुत प्रतिभा है जो बडे-बडे व्यक्तियों को भी अपनी ओर आकर्षित कर झुका देती है। उन्होंने कहा कि लेखनी स्किल एक ऐसी अभिव्यक्ति है जिसके माध्यम से जीवन जीने के लिए प्रेरित कर सकते है तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सकते है। श्री राव ने कहा कि लेखनी से जीवन जीने के आयाम में भी परिवर्तन ला सकते है तथा पूरे विश्व पटल पर अपनी सोच, विचार, भावना अवलोकन को रख सकते है।

इस मौके पर डा. कविता राव ने विद्यार्थी एवं उनके प्राध्यापकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि लेखन कला विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का वास्तविक दर्पण होता है। जो विद्यार्थी की गुणवत्ता को प्रतिबिंब के रूप में शिक्षा जगत के सम्मुख प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि लेखन कला विद्यार्थी जगत का आधार है। लेखन की बनावट विद्यार्थी जीवन की पहचान है। एक सुन्दर अभिव्यक्ति सुन्दरता भरे लेख से ही प्रदर्शित होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को लेखन कला को अपनी ताकत बनानी चाहिए। लिखावट विद्यार्थी जीवन की अनमोल धरोहर है तथा प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में लेखन के महत्व को समझना चाहिए।

इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य रवि प्रकाश ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्णा स्कूल महेंद्रगढ प्रत्येक प्रतियोगिताओं में अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है तथा कठोर मेहनत, सतत प्रयास एवं दृढ़ संकल्प के साथ विद्यार्थियों के बनाएं लक्ष्यों को पूरा करवा रहा है। इस मौके पर पीआरओ सुधीर यादव, सीनियर हेड संदीप यादव, मिडिल हैड सुरेंद्र कुमार, मिडल हेड नत्थूराम सहित स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़ें: Laptops and Desktops पर बेहतरीन डिस्काउंट, ऐसे उठाए सेल का लाभ

यह भी पढ़ें: Hyundai Inster ev जल्द होगी लॉन्च, देखें फीचर्स