(Mahendragarh News) नारनौल। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) के मार्ग दर्शन में आज सभागार में विधानसभा आम चुनाव-2024 के लिए 914 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। सुबह के सत्र में 457 व दोपहर बाद के सत्र में 457 पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया।

डीएमसी महावीर प्रसाद ने प्रातः कालीन सत्र में व सायं कालीन सत्र में जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। डीएमसी महावीर प्रसाद ने पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए कहा कि अपने मतदान केंद्र पर स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना पीठासीन अधिकारी सहित पूरी पोलिंग पार्टी की प्राथमिक जिम्मेदारी है। मतदान केंद्र में कार्यवाही को नियंत्रित करने के लिए चुनाव कर्मियों को पूर्ण कानूनी शक्ति प्राप्त हैं। देश में चुनावों को एक पर्व की तरह मनाया जाता है। इस मौके पर पीठासीन अधिकारी की ओर से की जाने वाली विभिन्न प्रकार की रिपोर्टिंग के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि 4 अक्टूबर को पोलिंग पार्टियां चुनावी सामग्री लेकर रवाना होंगी।