(Mahendragarh News) नारनौल। उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने आज नगर पालिका अटेली तथा कनीना में 2 मार्च को होने वाले चुनावों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। इस मौके पर एनआईसी के ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के जरिए रेंडमाइजेशन करते हुए पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई।
पोलिंग पार्टियों को जिला स्तर पर पहली ट्रेनिंग 24 को
डीसी ने बताया कि अब 24 फरवरी को पोलिंग पार्टियों की दूसरी रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से नगर पालिका वाइज ड्यूटी तय कर दी जाएगी। इससे पहले 24 फरवरी को दोपहर 12 बजे राजकीय पीजी कॉलेज के सभागार में सभी पोलिंग पार्टियों की जिला स्तर की पहली ट्रेनिंग करवाई जाएगी।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस प्रशिक्षण के लिए सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। ऐसे में अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी स्तर पर कोई चूक ना हो।
इस मौके पर महेंद्रगढ़ के एसडीएम अनिल कुमार यादव, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम व आरओ डॉ. जितेंद्र सिंह, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीआईओ प्रशांत कुमार व सिस्टम एनालिस्ट राजकुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE पर भारी डिस्काउंट, देखे फीचर्स
यह भी पढ़ें: Realme C63 5G की कीमत में गिरावट, देखें फीचर्स