Mahendragarh News :विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने महेंद्रगढ़ क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

0
164
The aim of the flag march is to spread fear among anti-social elements and create a sense of security among the general public: SP Deepti Garg
  •  निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता, पुलिस द्वारा प्रत्येक संदिग्ध पर रखी जा रही है पैनी नजर

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु शहर महेंद्रगढ़ क्षेत्र व गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से भयमुक्त मतदान करने की अपील की।  थाना सदर महेंद्रगढ़ प्रबंधक उप निरीक्षक युद्धवीर ने असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को लेकर पुलिस को सूचित करने बारे भी आमजन से अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी तरह की अफवाह फैलाता है, किसी को डराने-धमकाने की कोशिश करता है, तो उसके संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें।  थाना प्रभारी ने बताया कि फ्लैग मार्च शहर महेंद्रगढ़, देवास, चितलांग, भांडोर, मेघनवास, कोथल कलां, कोथल खुर्द, नांगल सिरोही, बैरावास, दुलोठ अहीर, खैरोली, जोनावास, पायगा, सिसोठ, पाली, जाट भुरजट, आकोदा, बसई, अगिहार, पाथेड़ा, झगड़ोली व रिवासा गांवों से निकाला गया। पुलिस द्वारा वाहनों व व्यक्तियों को बारिकी से चैक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी पुलिस अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हकेवि के राजनीतिक विज्ञान विभाग में दीक्षारंभ कार्यक्रम आयोजित