Mahendragarh News :  युवक पर फायर करने के मामले में पुलिस की टीमों ने चार आरोपित पकड़े

0
152
Police teams arrested four accused in the case of firing on a youth
आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते कनीना डीएसपी दिनेश कुमार।
  • झिंगावन और दुलोठ अहीर क्षेत्र से चार आरोपितों को टीम ने किया गिरफ्तार, एक 20 हजार का इनामी आरोपित भी शामिल

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  कनीना के भोजावास गांव में जान से मारने की नियत से फायर करने की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के दिशा-निर्देशों में कनीना डीएसपी दिनेश कुमार के नेतृत्व में सीआईए महेंद्रगढ़, साइबर सेल और थाना सदर कनीना पुलिस को टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा आरोपितों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही थी। जिसके तहत पुलिस को मामले में चार आरोपितों को पकड़ने में कामयाबी मिली है।

डीएसपी कनीना ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस की गठित टीमों ने तीन आरोपितों कुलदीप उर्फ केडी वासी झिंगावन, विनोद उर्फ टाइगर वासी सोहली और संजय उर्फ मर्द वासी सोहली को झिंगावन गांव के खेतों से पकड़ा है और एक आरोपित राजवीर उर्फ धोलिया वासी पठाना को दुलोठ अहीर की बणी से पकड़ा है। पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित विनोद उर्फ टाइगर के खिलाफ हत्या का प्रयास, लूट, लड़ाई झगड़े के 13 मामले दर्ज हैं, आरोपित राजवीर उर्फ धोलिया के खिलाफ मर्डर, लूट, डकैती, एक्सटोर्शन व लड़ाई झगड़े के 21 मामले दर्ज हैं। आरोपित राजवीर पर राजस्थान पुलिस के द्वारा मर्डर के मामले में 20 हजार का इनाम रखा हुआ था।

पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही

आरोपितों को आज न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। मामले की शिकायत सनोज कुमार वासी गांव भोजावास ने थाना सदर कनीना में दी, जिसमे उसने बताया कि उसने भोजावास बस स्टैंड पर किरयाणा स्टोर की दुकान कर रखी है। दिनांक 22 अगस्त को समय करीब 2.30 से 2.45 पीएम पर दुकान पर बैठा हुआ था, एक सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी दुकान के आगे रुकी और जिसमे से केडी झिगावन ने गाड़ी से नीचे उतरकर जान से मारने के लिए उस पर फायर किया, एक गोली दाहिने हाथ की हथेली में लगी। उसके बाद बुलेरो गाड़ी से एक लड़का ओर उतरता दिखाई दिया, जिसपर वह अपनी दुकान में अन्दर छत पर चला गया। इसके बाद वह जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : पंचायती राज विभाग के कार्यालय से सामान चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, सामान बरामद