(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा के निर्देशानुसार महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना सतनाली की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए सतनाली क्षेत्र से अवैध हथियार रखने के मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपित अभिषेक वासी चांदवास थाना बाढ़ड़ा को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, आरोपित से पुलिस ने अवैध देसी पिस्टल बरामद किया है। आरोपित के खिलाफ थाना सतनाली में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपित को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सतनाली की पुलिस टीम को गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली कि अभिषेक वासी चांदवास थाना बाढ़ड़ा के पास अवैध हथियार है और महेंद्रगढ़ जाने के लिए गऊशाला मोड़ की तरफ आ रहा है। अगर तुरंत नाकाबंदी की जाए तो आरोपित अवैध हथियार सहित काबू आ सकता है। सूचना पर टीम द्वारा नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी, चेकिंग के दौरान एक शख्स को काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक उपरोक्त बतलाया। जिसकी तलाशी लेने पर एक देशी पिस्टल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : महेंद्रगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राव दानसिंह ने किया नामांकन