Mahendragarh News : पुलिस ने स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया साइबर जागरूकता का पाठ

0
110
Police taught cyber awareness to students in school
स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता का पाठ पढ़ाती पुलिस।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। साइबर अपराध के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए पुलिस द्वारा प्रत्येक माह के प्रथम बुधवार को साइबर जागरूकता अभियान चलाए जाता है। एसपी पूजा वशिष्ठ के निर्देशानुसार थाना सदर कनीना की पुलिस टीम ने गांव दौंगड़ा अहीर में स्कूल विद्यार्थियों को साइबर अपराधों की जानकारी देकर जागरूक किया।

टीम ने स्कूल के छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया के माध्यम से पार्ट टाइम जॉब ऑफरों, टास्क या इन्वेस्टमेंट के नाम पर होने वाली साइबर ठगी के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया। टीम ने बताया कि अगर आपको किसी विदेशी या भारतीय मोबाइल नम्बर से कोई पार्ट टाइम जॉब के लिए कोई मैसेज आता है तो उसकी अच्छी तरह जांच पडताल करें और थोडा भी शक हो तो उसे अनदेखा कर डिलीट कर दें।

पार्ट टाइम जॉब आफर मे ज्यादा मुनाफे के चक्कर मे ना फसें। किसी भी प्रकार की जॉब के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं होती है, अत: कोई भी भुगतान न करें। यदि आपको पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आता है तो आप जॉब देने वाली कम्पनी के आफिस का पता लेकर उसे वेरिफाई करे। पार्ट टाइम जॉब आफर देने वाली कम्पनी से अपॉइंटमेंट लेटर देने के लिए बात करें। टीम ने कहा कि वह साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बने और अपने तथा अपने साथियों को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाएं। अगर आपके साथ इस प्रकार का फ्रॉड हो जाता है तो बेझिझक साइबर क्राइम थाना या अपने संबंधित पुलिस थाना में अथवा नेशनल साईबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 1930 पर डायल कर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : अंतर राज्जीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर उपायुक्त ने बैठक कर दिये दिशा-निर्देश

यह भी पढ़ें: Kurukshetra News : कुरुक्षेत्र में नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन की बैठक आयोजित