पुलिस ने नशीला पदार्थ बेच रहे एक आरोपित को किया गिरफ्तार

0
330
Police Arrested Accused Selling Narcotics
Police Arrested Accused Selling Narcotics

नीरज कौशिक, Mahendragarh News : थाना शहर कनीना पुलिस ने वीरवार को कनीना क्षेत्र से एक आरोपित को नशीले पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपित से 154 ग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपित की पहचान संदीप वासी ककराला के रूप में हुई है। आरोपित के खिलाफ थाना शहर कनीना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें : डरोलीकलां फुटबाल टीम को अनुशासन भंग करने के लिए लाइफटाइम टूर्नामेंट से किया निष्कासित: टूर्नामेंट कमेटी

154 ग्राम गांजा बरामद

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना शहर कनीना की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि संदीप वासी ककराला महेंद्रगढ़, कनीना क्षेत्र में नशीला पदार्थ बेच रहा है, अगर तुरंत रैड की जाए तो आरोपित को नशीले पदार्थ सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना के आधार पर टीम द्वारा तुरंत प्रभाव से बतलाए हुए स्थान पर रैड की गई, पुलिस टीम ने मंदिर से एक युवक को काबूकर उससे पूछताछ की, पूछताछ में उसने अपना नाम संदीप उपरोक्त बतलाया। टीम ने उसके पास से एक पॉलिथीन बरामद की, जिसकी तलाशी लेने पर पॉलिथीन से 154 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें : आयकर विभाग ने लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील व किया पौधा रोपण