Mahendragarh News : विधानसभा चुनाव को लेकर कनीना क्षेत्र में पुलिस व आरपीएफ के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च 

0
243
Police and RPF personnel took out a flag march in Kanina area regarding the assembly elections
कनीना में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस व आरपीएफ के जवान।

(Mahendragarh News) कनीना। आगामी पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस तथा आरपीएफ के जवानों ने थाना शहर कनीना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च निकालते हुए पुलिस तथा आरपीएफ के अधिकारियों तथा जवानों ने आम लोगों को निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने का विश्वास दिलाया। मतदाताओं को निर्भीक रूप से मतदान करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस तथा आरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला। शहर कनीना थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च शुरू किया गया, जो मार्केट, गलियों के बीच से होकर निकला।

पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि पुलिस व आरपीएफ द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया है। चाहे शहर हो या फिर देहात, जहां भी संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं या क्षेत्र हैं, वहां पर पूरी निगरानी रखी जा रही है तथा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस ने जहां जिला में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं, वहीं जिला के साथ लगती राजस्थान सीमा पर भी कड़ी सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है। एसपी ने बताया कि नाकों से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन तथा व्यक्ति को बारीकी से चेक किया जा रहा है और संदिग्ध किस्म के लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने बताया कि फ्लैग मार्च के दौरान आमजन से कहा गया है, कि अगर मतदान के दौरान उन्हें कोई भी व्यक्ति प्रभावित करता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, तथा अन्य गैर कानूनी कार्य करने वालों के बारे में भी पुलिस को निसंकोच होकर सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के संकाय सदस्य पशुओं के घाव के उपचार हेतु करेंगे कार्य