Mahendragarh News : पुलिस और सीएपीएफ के जवानों ने विभिन्न गांवों में निकाला फ्लैग मार्च 

0
159
Police and CAPF personnel took out flag march in various villages
फोटो- कनीना क्षेत्र के गांवों में फ्लैग मार्च निकालते पुलिस और सीएपीएफ के जवान।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और आगामी विधानसभा चुनावों को स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त सुनिश्चित करने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस ने सीएपीएफ के जवानों के साथ कनीना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर महेंद्रगढ़ पुलिस ने सीएपीएफ टीम के जवानों के साथ थाना सदर कनीना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार के नेतृत्व में कनीना के गांव भोजावास, पड़तल, झिंगावन, बेवल, सुंदरह, बवानिया, दौंगडा जाट और दौंगडा अहीर व अन्य गांवों में रूट मार्च किया। इस दौरान दौंगड़ा चौकी इंचार्ज भी मौजूद रहे।

समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए रूट मार्च निकाला गया

इस मौके पर आगामी विधानसभा चुनाव कर्तव्यों, पुलिस और सीएपीएफ की भूमिका और जिम्मेदारियों के बारे में सामान्य जानकारी दी गई। समाज में सुरक्षा और सद्भाव की भावना पैदा करने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और भय मुक्त चुनाव सुनिश्चित करने के लिए रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण का विश्वास पैदा करना था।

इसके साथ ही लोगों से अपील की गई कि सभी असला लाइसैंस धारक अपने हथियार जल्द से जल्द अपने नजदीकी थाना पर जमा करवाकर एक सभ्य नागरिक होने का परिचय दें। फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया गया कि चुनाव प्रभावित करने का प्रयास किया तो खैर नहीं। साथ ही आमजन को यह विश्वास दिलाया कि निडर होकर मतदान करें।

 

 

ये भी पढ़ें : Mahendragarh News : ‘भारत की विदेश नीति के बदलते आयाम‘ पर केंद्रित विशेषज्ञ व्याख्यान का हुआ आयोजन