Mahendragarh News : हकेवि में कविता पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
95
Poetry recitation competition organized in Central University of Haryana
कविता पाठ प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थी, शिक्षकों के साथ।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के इतिहास एवं पुरातत्व विभाग द्वारा ‘खुला मंच-1’ के अंतर्गत ‘प्रतिरोध की कविताओं’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में स्वलिखित कविता पाठ को केंद्र में रख कर विद्यार्थियों के कवितत्व को उजागर करना और उसे सकारात्मक रूप से निखारना शामिल था। इस अवसर पर इतिहास एवं पुरातत्त्व विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र परमार ने सभी का स्वागत करते हुए विभाग की बहुआयामी सोच को साझा किया।

कविता पाठ प्रतियोगिता दुराचार, व्याभिचार, बुराइयां इत्यादि को उजागर करना एवं उनका सकारात्मक उन्मूलन पर केंद्रित रहा। इसमें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से अट्ठारह विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। कविता पाठ प्रतियोगिता में इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के छात्र नंदकिशोर यादव ने प्रथम तथा हर्ष द्वितीय ओर अर्थशास्त्र विभाग के रक्षित राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहआचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर राय, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुनील कुमार व अर्थशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रश्मि तंवर ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिरंजन कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें: Faridabad News : अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज कनिष्का डागर को मिडक़ौला की सरदारी ने किया सम्मानित