(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़।  योगासन खेल एसोसिएशन की ओर से शनिवार को हरियाणा पब्लिक स्कूल नारनौल में चतुर्थ जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महेंद्रगढ़ जिले के 160 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में यदुवंशी कॉलेज के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया जिसमें यदुवंशी कॉलेज के प्रतिभागियों में अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ियों को हराकर राज्य स्तरीय योग स्पर्धा में अपना नाम दर्ज करवाया। यदुवंशी कॉलेज के योग विभाग की विभागाध्यक्ष सुदेश ने बताया की 14 से 18 आयु वर्ग में निधि पुत्री विजयपाल ने प्रथम स्थान तथा 18 से 28 आयु वर्ग में आरती पुत्री करतार सिंह ने दूसरा स्थान तथा रितु पुत्री अशोक ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं तालबद्ध योगा स्पर्धा में मासूम पुत्री सत्यपाल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । आर्टिस्ट योग में अंकिता पुत्री सुरेंद्र ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

योग स्पर्धा में स्टेट लेवल पर चयन होने पर यदुवंशी कॉलेज के चेयरमैन पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को और उनके विभागाध्यक्ष सुदेश को हार्दिक शुभकामनाएं दी। संस्था के वॉइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव चेयरपर्सन संगीता यादव ने भी सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। यदुवंशी ग्रुप के डायरेक्टर विजय सिंह यादव ने स्टेट लेवल पर चयन होने पर बधाई देते हुए कहा योग शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। योग व्यक्ति में विवेक, जागरूकता, आत्म-नियमन और उच्च चेतना विकसित करता है। इस अवसर पर संस्था के फाउंडर निदेशक डॉ. राजेंद्र यादव, डॉ. प्रदीप यादव, यदुवंशी कॉलेज के प्राचार्य बबरुभान समस्त स्टाफ ने राज्य स्तर पर चयन होने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी।

 

 

यह भी पढ़ें : Mahendragarh News : राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में नशा मुक्ति पर जागरूकता व्याख्यान का आयोजन