Mahendragarh News : नेशनल चैंपियंशिप में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिसोठ के खिलाडियों ने जीते रजत पदक

0
199
Players of Housing Board Colony Sisoth won silver medals in the National Championship.
विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हाउसिंग बोर्ड कमेटी के सदस्य।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। राजस्थान प्रदेश के जयपुर में 29 नवंबर 2024 से 1 दिसंबर तक आयोजित पांचवीं नेशनल चैंपियंशिप प्रतियोगिता में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सिसोठ के खिलाडियों ने रजत पदक प्राप्त किया है । हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी शुभम चौहान पुत्र नरेश चौहान एवं अनिकेत पुत्र प्रदीप कुमार ने अपने-अपने भार वर्ग में नेशनल गेम्स में रजत पदक प्राप्त किया है।

इस अवसर पर हाउसिंग बोर्ड कमेटी के प्रधान शमशेर यादव, सचिव नित्यानंद मास्टर, पूर्व कोषाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य, मुकेश चौहान, राकेश मास्टर एवं कमेटी के सभी गणमान्य सदस्यों ने दोनों पदक विजेता बच्चों को पदक पहनाकर एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया और हरियाली के प्रतीक पौधे भेट किये।

इसके साथ-साथ उनके कोच कमल व नीरज एवं दोनों पदक विजेता बच्चों के माता-पिता व परिवार के सदस्यों को भी फूल माला पहनाकर उनका भी मान सम्मान किया। इस अवसर सुभाषचंद, डॉ. कुलदीप, राकेश चोपड़ा मास्टर, अनूप कंडक्टर, अजय चौहान, कृष्ण देवी कैलाश देवी, संगीता, मंजीत, ललिता, सरिता, शर्मिला, पूनम, प्रवीण, रेखा, शांति देवी, हिमांशी आदि उपस्थित रहे।

Mahendragarh News : जिला स्तरीय जेआरसी कैम्प के दूसरे दिन जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने किया शिविर का शुभारम्भ