(Mahendragarh News ) महेंद्रगढ़। ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आज लघु सचिवालय के पीछे,गांव खायरा व गांव पालड़ी पनिहारा में उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में पौधारोपण किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी पौधारोपण किया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना है और अपने आसपास के लोगों को भी पौधारोपण करने के लिए जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा लगाए गए पौधों का परिणाम भविष्य में एक सुंदर वातावरण के रूप में देखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: Mahendragarh News : तीन सौ शिवलिंग बनाकर की पूजा अर्चना