मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल संरक्षण के तहत आईटीआई रोड़ पर हुआ पौधारोपण

0
235
Plantation under Mission Mahendragarh Apna Water Conservation
Plantation under Mission Mahendragarh Apna Water Conservation
  • योजना के तहत लगाए जाएंगे 15000 पौधे :- नपा चेयरमैन रमेश सैनी

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
जिला उपायुक्त जेके आभीर के निर्देशानुसार मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल संरक्षण के तहत नगरपालिका महेंद्रगढ़ परिवार के द्वारा पौधारोपण किया गया।

पौधा रोपण कार्य की शुरुआत 

Plantation under Mission Mahendragarh Apna Water Conservation
Plantation under Mission Mahendragarh Apna Water Conservation

कार्यक्रम के दौरान राव तुलाराम चौक से लेकर सीएसडी कैंटीन तक आईटीआई रोड़ पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य एवं सड़क सौंदर्यकरण कार्य के दौरान नगर पालिका चेयरमैन रमेश सैनी एवं पालिका सचिव नवीन कुमार के द्वारा इस पौधा रोपण कार्य की शुरुआत की गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा हुड्डा पार्क में भी पौधारोपण किया गया।

15000 पौधे लगाए जाएंगे

उन्होंने बताया कि मिशन अपना जल संरक्षण के तहत नगर पालिका परिवार महेंद्रगढ़ के द्वारा कुल मिलाकर 15000 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारों पर पेड़ पौधे लगाने से जहां मार्ग सौंदर्यकरण होता है वहीं जल संरक्षण को बढ़ावा मिलता है और पर्यावरण शुद्ध होता है।

इस अवसर पर उपस्थित 

Plantation under Mission Mahendragarh Apna Water Conservation
Plantation under Mission Mahendragarh Apna Water Conservation

इस अवसर पर नगर पालिका प्रधान रमेश सैनी, पालिका सचिव नवीन कुमार, जेई सागर मलिक, एमई योगेश कुमार, क्लर्क अनिल कुमार, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान महाबीर भांडौरिया एवं प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित नगर के अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद