Mahendragarh News : एक पेड़ मां के नाम” अभियान  के तहत पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत

0
234
Plantation program started under the campaign "One tree in the name of mother"
पौधारोपण करते एसडीएम संजीव कुमार।

(Mahendragarh News) महेंद्रगढ़। हरियाणा उदय कार्यक्रम के द्वितीय फेज के तहत आज उपमंडल कार्यालय के पीछे बने ग्राउंड में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एसडीएम संजीव कुमार ने पौधारोपण कर  कार्यक्रम की शुरूआत की। एसडीएम संजीव कुमार ने बताया कि इस अभियान की शुरुआत में आज समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग से पौधरोपण किया गया।

 

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि यदि गांव का प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा अपने मां के नाम लगाता है और उसकी देखभाल करता है, तो आने वाले समय में हम अपने आसपास के वातावरण में सुधार ला सकते हैं। इस मौके पर एसडीओ बिजली विभाग से अरुण कुमार, सुपरिटेंडेंट सुदेश पुनिया, कृषि विभाग से एसडीओ गजानंद, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से प्रवीण बैरावास, जिला कल्याण विभाग से ममता, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, क्रीड विभाग से रवि तंवर व अनिता सैनी के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थें।

यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण

 यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया

 यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग