दिशा परियोजना के तहत कृषि विज्ञान केन्द्र में पौधारोपण

0
377
Plantation in Krishi Vigyan Kendra under Disha Project
Plantation in Krishi Vigyan Kendra under Disha Project

नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
महेंद्रगढ़ ब्लॉक में शुक्रवार को समाज सेवी संस्था हुमाना पीपल टू पीपल एवं यश फाउंडेशन के सौजन्य से दिशा परियोजना के तहत बी.आई.जी. सभा का आयोजन करने के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर पौधारोपण किया गया।

महिलाओं को होना होगा अपने पांव पर खड़ा

इस पौधारोपण मुहिम में डा. पूनम यादव और कृषि विज्ञान केंद्र इंचार्ज डा. रमेश यादव हुमाना के कार्यकर्ता ब्रांच मनेजर रामनरेश, कृष्ण योगी तथा तीन गांवों की महिलाओं ने भाग लिया । हुमाना की कार्यकर्ता कविता देवी और संगीता ने बताया कि आज के समय में महिलाओं का अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत आवश्यक है। जिस प्रकार एक महिला पढ़-लिखकर अपने पूरे परिवार को शिक्षित करती है। उसी प्रकार एक महिला अपने पैरों पर खड़े होकर अपने परिवार को ही आर्थिक मजबूती प्रदान नहीं करती अपितु समाज और देश की उन्नति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। परिवार में पति-पत्नी दोनों ही रथ के पहिये के समान होते हैं।

अकेले पहिये से नहीं चल सकता रथ

रथ का एक पहिया भी निकल जाता है तो रथ वहीं रुक जाता है आगे नहीं बढ़ता। ठीक उसी प्रकार जब पति-पत्नी दोनों मिलकर इस जीवन रूपी रथ को नहीं चलायेंगे तो उसका प्रभाव उनके परिवार के साथ-साथ समाज एवं देश पर भी पड़ेगा। आज वो समय आ गया है जब महिलाओं को पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपने पैरों पर खड़े होना ही पड़ेगा।

जिससे वह अपने परिवार की जिम्मेदारी उठा सके और उसके लिए आवश्यक है कि सभी महिलाएं किसी ना किसी रोजगार से जुड़ कर अपने पैरों पर खड़ी होकर स्वावलंबी बने। इस दौरान शहर के मोहल्ला सैनीपुरा, गांव आकोदा व गांव देवास की महिलाओं को पौधे वितरित कर पौधारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी जागरूक किया गया।

  • TAGS
  • No tags found for this post.