महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के निर्वाचन पर महेंद्रगढ़ के अम्बेडकर भवन परिसर में किया पौधारोपन

0
260
Mahendragarh News/Plantation done in the Ambedkar Bhawan complex of Mahendragarh on the election of His Excellency President Draupadi Murmu
Mahendragarh News/Plantation done in the Ambedkar Bhawan complex of Mahendragarh on the election of His Excellency President Draupadi Murmu

आज समाज डिजिटल, Mahendragarh News :

 

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : डा. भीमराव अम्बेडकर स्मारक समिति रजि. महेंद्रगढ़ के तत्तावधान में 23 जुलाई शनिवार को आयोजित महामहीम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के भारत की 15वीं राष्टपति बनने पर खूशी जाहिर करते हुए मिठाइयां बांटी गई। इस अवसर नव नियुक्त आईएएस डा. ज्योति कत्याल की माता सुदेश कुमारी ने भवन प्रागण मे बड़, पीपल व नीम की त्रिवेणी लगाकर प्रयावरण संरक्षण की शपथ ली। इस दौरान समिति के सदस्यों व समाज के अन्य लोगों ने भी भवन प्रांगण में पौधारोपण करते हुए फल, फूल एवं छायादार पौधे लगाए। इसके बाद उपस्थित सभी ने अम्बेडकर भवन में स्थापित गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।

पेड़ पौधों का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा महत्व होता है

इस मौके पर सुदेश कुमारी ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन मे अधिक से अधिक पेड,पौधे लगाने चाहिए। इससे हमारा वातावरण शुद्ध होता है, पेड़ पौधों का हमारे जीवन मे बहुत बड़ा महत्व होता है। संस्था के प्रधान सुन्दरलाल जोरासिया ने कहा कि हमें पेड़ पौधों को बचाना है, जिससे हमे शुद्ध आक्सीजन मिलती रहे। संस्था के सचिव रमेश खिच्ची ने कहा कि
कोरोना काल के समय हर व्यक्ति को आक्सीजन की जरुरत पड़ी थी। देश व प्रदेश के लोगों को ऑक्सीजन के लिए परेशान होना पड़ा था।

 

हम सब ने प्रण करना है कि ज्याया से ज्यादा पेड़ पौधे लगाएं

इस लिए हम सब ने प्रण करना है कि ज्याया से ज्यादा पेड़ पौधे लगाना है। उन्होंने सभी का डा. अम्बेडकर भवन में पहुंचने पर स्वागत व आभार प्रकट किया। इस अवसर पर प्रधान सुन्दरलाल जोरासिया, सचिव रमेश खिच्ची पुर्व चेयरमैन ब्लाक समिति, धन्नाराम सरपंच, छोटेलाल थानेदार, मेनपाल मालड़ा, मा. ताराचन्द , इंस्पेक्टर संतकुमार तवर, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, संतलाल खिच्ची, महेन्द्रसिह तंवर, बाबुलाल मुन्डियाखेडा, सरजीत नम्बरदार, जितेन्द्र कुमार, रामअवतार मांढिया, हरिराम खंना पार्षद, गीता, बाला, सतीया आदि ने भी पौधारोपण किया।

 

 

Also : आम गुठली भी कम नहीं जानें कैसे Mango Kernels

Also Read:  यहां स्वयं प्रकट हुआ शिवलिंग, खाली नहीं जाती मुराद 550 Years Old Lord Shiva Temple

Read Also :  गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब: यहां स्नान मात्र से दूर होते हैं सभी कष्ट Gurdwara Panjokhara Sahib 

Also Read: जानिए शुक्रवार व्रत की महिमा, माता वैभव लक्ष्मी व संतोषी माता के व्रत करने से होगी हर मनोकामना पूरी

Connect With Us: Twitter Facebook