Mahendragarh News : नारनौल के हुड्डा सेक्टर में चलाया पौधारोपण अभियान

0
224
Plantation campaign launched in Hooda sector of Narnaul
हुड्डा सेक्टर में पौधारोपण करते सेक्टरवासी।

(Mahendragarh News) नारनौल। नारनौल के हुड्डा सेक्टर में आज जन सहभागिता से बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया जिसमें फलदार, छायादार एवं औषधिय पौधे लगाकर हुड्डा निवासियों ने प्रत्येक पौधे के संरक्षण की जिम्मेदारी ली। पर्यावरण संरक्षण के लिए राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित डॉ. रामनिवास यादव पूर्व प्राचार्य ने इस पुनीत कार्य में सहभागिता करने वाले सभी महानुभावों को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान दौर में पौधारोपण की नितांत आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक पौधा प्रतिदिन 1700 किलोग्राम ऑक्सीजन छोड़ता है तथा 2200 किलोग्राम कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करता है।

इस अवसर पर डॉ. सुमेर सिंह यादव पूर्व प्राचार्य ने सभी पर्यावरण प्रेमियों की प्रशंसा की तथा कहा कि पौधा मनुष्य का सबसे सच्चा मित्र होता है इसलिए हम सभी को पौधों से दोस्ती करनी चाहिए। कार्यक्रम के संयोजक अमरजीत सिंह बडेसरा ने कहा की हमे उपहार स्वरूप पौधा भेंट करना चाहिए तथा प्रत्येक खुशी के अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए।

इस अवसर पर सेक्टर एसोसिएशन के उप प्रधान रामावतार पूर्व शिक्षा अधिकारी, ब्रह्म दत्त जनरल सेक्रेटरी, नंदलाल पूर्व हेडमास्टर, डॉ. रामनिवास, डॉ. सुमेर सिंह, अमरजीत सिंह बडेसरा, संजय थानेदार, एडवोकेट अनिल उर्फ टोनी, श्योकरण, अशोक, एडवोकेट केसर, सुरेंद्र ईटीओ, डॉ. सुनील प्राचार्य, अमर सिंह निबोरिया प्रिंसिपल, नरेंद्र प्रिंसिपल, राजेंद्र बाबू, अनिल लेक्चरर, अतर सिंह, आनंद मास्टर, अरुण नुनीवाल, अनुज गुप्ता आर्किटेक्ट, डॉ. सुनील गुप्ता, डॉ. पंकज शर्मा, डॉ. रविंद्र, अजीत सिंह, ओमप्रकाश मैनेजर, जयप्रकाश कौशिक पूर्व प्राचार्य, जेपी ज्वेलर्स, रमेश अग्रवाल, जगदीश सैनी, भाई राम सिंह, अमित गर्ग आदि बड़ी संख्या में सेक्टरवासी उपस्थित रहे।