नीरज कौशिक, Mahendragarh News:
क्षेत्र के गांव जासावास में मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल के तहत उपायुक्त महोदय के सपनों को साकार करने के लिए श्रावण मास के पहले सोमवार को पूर्व सरपंच ओम प्रकाश

कार्यक्रम का आयोजन कृषि फार्म हाउस पर

नंबरदार ने लगभग 1 एकड़ जमीन में 151 पौधारोपण करके इस कार्यक्रम का आयोजन अपने कृषि फार्म हाउस पर करवाया। कार्यक्रम के संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मोटा महादेव मंदिर के महंत भवानीशंकर गिरी थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल सेल्फी विद माय तलैया की टीम के सदस्य ओम प्रकाश यादव पूर्व सरपंच ने की अन्य आगंतुक मेहमानों ने भी अपने शुभ हाथों से पौधारोपण करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की।

आमजन से निवेदन पेड़ अवश्य लगाएं

महाराज जी ने आमजन को संदेश देते हुए कहा कि बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं वह उनकी देखभाल करें। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी शादी की सालगिरह पर अपने बच्चों के जन्म दिवस पर एक पेड़ अवश्य लगाएं। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली व नगरपालिका चेयरमैन रमेश सैनी ने किसानों से निवेदन करते हुए कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए आप अपने खेतों की मेड को मजबूत करें।

पानी को व्यर्थ न जाने दें उन्होंने आमजन से निवेदन किया है कि आप अपनी छतों का पानी छोटे छोटे गड्ढे खोदकर जल संरक्षण करें ताकि हमारा जिला हरा-भरा व सुंदर बना रहे। उन्होंने ने बताया कि उपायुक्त महोदय के सपनों को साकार करने के लिए हमारी टीम हर रोज इस मिशन को कामयाब बना रही है इस मिशन में बच्चे, स्वास्थ्य कर्मी, शिक्षा विभाग, किसान, मजदूर, सैनिक व आमजन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है।

इस अवसर पर उपस्थित

इस अवसर पर नगर पालिका के चेयरमैन रमेश सैनी, राजेश शर्मा झाड़ली, नवीन राव, धर्मपाल चेयरमैन, अशोक कुमार सरपंच, शैनेश शास्त्री, सुरेश शास्त्री, पूर्व सरपंच दलीप सिंह, प्रवक्ता पंकज यादव डुलाना, पूर्व मुख्याध्यापक सुखदेव, लीलाराम, ऋषि पाल मास्टर, भरत सिंह यादव, राव बलवंत सिंह, शेर सिंह, सरजीत पंच, प्रदीप रसूलपुर, रघुवीर प्रधान, रामकिशन, राजपाल यादव, राजकुमार, रोशन सिंह नंबरदार, शेरसिंह, सोनू यादव, अवधेश कुमार अमर सिंह सोनी, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।